सीएम ग्रिड्स योजना का नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण : घटिया निर्माण सामग्री और धीमी प्रगति पर जताई नाराजगी

UPT | सीएम ग्रिड्स योजना का नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण

Jan 19, 2025 18:40

मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम के तहत अलीगढ़ में चल रहे सड़क और नाला निर्माण कार्यों की प्रगति का नगर आयुक्त ने निरीक्षण किया, जिसमें खामियां पाई गई है।

Short Highlights
  • 40 करोड़ की परियोजना में अनियमितताएं उजागर
  • निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने मिली खामियां 
  • तीन सड़कों का निरीक्षण
  • नगर आयुक्त ने दिया कठोर निर्देश 

Aligarh news : मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम (सीएम ग्रिड्स) के तहत अलीगढ़ में चल रहे सड़क और नाला निर्माण कार्यों की प्रगति का रविवार को नगर आयुक्त विनोद कुमार ने निरीक्षण किया। पैकेज-1 के अंतर्गत तीन प्रमुख सड़कों के निर्माण कार्यों की जांच के दौरान घटिया सामग्री के इस्तेमाल और धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की है । नगर आयुक्त ने निर्माण एजेंसी मैसर्स कोनार्क कंस्ट्रक्शन को नोटिस जारी करने और भविष्य में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ।

40 करोड़ की परियोजना में अनियमितताएं उजागर

सीएम ग्रिड्स योजना के तहत अलीगढ़ नगर निगम द्वारा पैकेज-1 में तीन सड़कों का निर्माण 40 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। इनमें रमेश विहार स्वर्ण जयंती नगर, रामघाट रोड से मीनाक्षी पुल और मैरिस रोड से केला नगर तक की सड़कों का निर्माण शामिल है।

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने मिली खामियां 

घटिया प्लास्टर का इस्तेमाल पाया गया। नाला निर्माण में प्लास्टर की गुणवत्ता मानक के अनुरूप नहीं पाई गई। तीन दिन पुराने प्लास्टर के बावजूद ईंटें आसानी से उखड़ रही थीं। प्लास्टर 12 एमएम की जगह 10 एमएम का पाया गया।  सिल्ट हटाने में लापरवाही की गई । नाले की खुदाई के दौरान निकली सिल्ट कई दिनों से मौके पर पड़ी थी, जिससे सफाई की व्यवस्था प्रभावित हो रही थी। लेबर की कमी पाई गई। 40 करोड़ रुपये की परियोजना में केवल 7-8 लेबर काम करते मिले, जो नगर आयुक्त के अनुसार गंभीर लापरवाही है। 



तीन सड़कों का निरीक्षण

स्वर्ण जयंती नगर सड़क निर्माण का काम 14.40 करोड़ रुपये लागत से हो रहा है। स्वर्ण जयंती नगर चौराहे से रमेश विहार रोड तक बन रही 1.58 किलोमीटर लंबी सड़क के निरीक्षण में नगर आयुक्त ने स्टोन ब्लास्ट (छोटी गिट्टी) की गुणवत्ता पर सवाल उठाए। उन्होंने निर्देश दिए कि इसकी टेस्टिंग एएमयू, आईआईटी रुड़की और बीएचयू जैसी प्रतिष्ठित संस्थानों में कराई जाए। सड़क के दोनों ओर अवैध अतिक्रमण हटाने के भी आदेश दिए गए। रामघाट रोड नाला व सड़क निर्माण 17.47 करोड़ रुपय लागत से हो रहा है। मीनाक्षी पुल से क्वार्सी थाने तक बन रहे नाले और सड़क का निरीक्षण करते हुए नगर आयुक्त ने रिटर्निंग वॉल पर घटिया प्लास्टर का उपयोग पाया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्लास्टर और अन्य निर्माण सामग्री के सैंपल को सहेज कर रखा जाए और इसकी नियमित टेस्टिंग सुनिश्चित की जाए। मैरिस रोड सड़क निर्माण 8.96 करोड़ रुपये की लागत का है। मैरिस रोड से केला नगर तक बन रही सड़क का निरीक्षण करते समय मौके पर पर्याप्त लेबर नहीं मिली। निर्माण एजेंसी के साइड इंजीनियर ने बताया कि लेबर लंच पर गई थी, लेकिन नगर आयुक्त ने इसे गैर-जिम्मेदाराना रवैया बताया। उन्होंने मुख्य अभियंता को निर्देश दिया कि एजेंसी पर 2 लाख रुपये का जुर्माना लगाने के बावजूद सुधार नहीं होने पर उन्हें सख्त नोटिस दिया जाए।

नगर आयुक्त ने दिया कठोर निर्देश 

नगर आयुक्त विनोद कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकता की इस परियोजना में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। निर्माण सामग्री की टेस्टिंग आईआईटी रुड़की, एएमयू, और बीएचयू जैसे संस्थानों में कराई जाएगी। अधिशासी अभियंता को सामग्री की नियमित सैंपलिंग और गुणवत्ता की जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि  महत्वपूर्ण परियोजना के निर्माण में मानकों का उल्लंघन किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संबंधित एजेंसी को सुधार के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है। निर्माण कार्यों की निगरानी लगातार की जाएगी।
 

Also Read