सपा में घमासान : नेताओं के बीच जूता चलने तक पहुंचा विवाद, कार्रवाई की मांग को लेकर महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष धरने पर बैठीं  

UPT | सपा कार्यालय के सामने सुनीता यादव धरने पर बैठीं

Jan 21, 2025 20:59

अलीगढ़ समाजवादी पार्टी में घमासान चल रहा है,महिला सभा की जिलाध्यक्ष व पूर्व उपाध्यक्ष के बीच विवाद ऐसा छिड़ा कि जूता कांड तक बात पहुंच गई।

Short Highlights
  • गाली-गलौज के बाद जूते से मारने की आई नौबत
  • पार्टी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठी
  • भाजपा नेताओं से धमकाने का आरोप
  • घटना से परिवार में दहशत
Aligarh News  : समाजवादी पार्टी की महिला सभा की जिलाध्यक्ष सुनीता यादव और पूर्व उपाध्यक्ष रत्नाकर पांडे के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। यह विवाद 20 जनवरी को इटावा में शांति पाठ कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सैफई से लौटते समय शुरू हुआ था। सुनीता यादव ने रत्नाकर पांडे पर अभद्रता और गाली-गलौज करने का गंभीर आरोप लगाया है। 

गाली-गलौज के बाद जूते से मारने की आई नौबत
सुनीता यादव का कहना है कि सैफई से लौटते समय रत्नाकर पांडे ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और गाली दी। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो रत्नाकर पांडे ने जूता उतारकर उन्हें मारने की कोशिश की। इस पर सुनीता यादव ने भी आत्मसम्मान की रक्षा के लिए जूता उतारकर फेंका। सुनीता यादव ने दावा किया कि अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया होता, तो रत्नाकर पांडे उन्हें जूते से मार देते । इस घटना के बाद से सुनीता यादव और उनका परिवार डरा हुआ है।

पार्टी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठीं
मंगलवार को सुनीता यादव ने क्वारसी बाईपास रोड स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गई । उन्होंने रत्नाकर पांडे को पार्टी से निष्कासित करने की मांग की। उनका कहना है कि पार्टी के भीतर इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, जिससे उन्हें धरना देने पर मजबूर होना पड़ा।

भाजपा नेताओं से धमकाने का आरोप
सुनीता यादव ने रत्नाकर पांडे पर भाजपा नेताओं के जरिए उन्हें धमकाने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि वह इस मामले की शिकायत पार्टी हाईकमान से करेंगी। उन्होंने चेतावनी दी है कि जब तक रत्नाकर पांडे को पार्टी से निष्कासित नहीं किया जाएगा, तब तक उनका धरना जारी रहेगा। हालाकि मौके पर पुलिस ने पहुंच कर सुनीता को समझाने का प्रयास किया। 

घटना से परिवार में दहशत
सुनीता यादव ने कहा कि इस घटना के बाद से वह और उनका परिवार दहशत में है। उन्होंने दावा किया कि उन्हें ठीक से नींद नहीं आ रही है और वह मानसिक तनाव में हैं। धरने के दौरान सुनीता यादव ने सवाल उठाया कि पार्टी के अन्य पदाधिकारी इस मामले में चुप क्यों हैं। उनका कहना है कि महिलाओं के सम्मान की रक्षा करना हर पार्टी की जिम्मेदारी है। अब यह देखना होगा कि पार्टी हाईकमान इस मामले में क्या कदम उठाता है। सुनीता यादव ने कहा है कि वह अपनी शिकायत को शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचाएंगी। 

Also Read