थाना प्रभारी ने साहसिक कार्रवाई से बचाई दंपति की जान : SSP ने प्रशंसा पत्र और पुरस्कार देने की घोषणा की

UPT | पुलिस ने दंपति को आग से बचाया

Jan 20, 2025 00:17

अलीगढ़ में थाना गौण्डा के प्रभारी सुनील तोमर और उनकी पुलिस टीम ने साहस और तत्परता का परिचय देते हुए एक दंपत्ति की जान बचाई । दंपत्ति घर में लगी आग में फंस गये थे।

Aligarh News : अलीगढ़ में थाना गौण्डा क्षेत्र में 18 जनवरी की रात को घटी एक घटना में थाना प्रभारी सुनील तोमर और उनकी पुलिस टीम ने साहस और तत्परता का परिचय देते हुए एक दंपति की जान बचाई । कस्बा गौण्डा में सतीश पुत्र टोडर के घर में अचानक आग लग गई थी, जिसमें सतीश और उनकी पत्नी गुड्डी देवी फंस गए थे। थाना प्रभारी और उनकी टीम ने अपनी जान की परवाह किए बिना आग पर काबू पाया और दंपति को सुरक्षित बाहर निकाला।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई
रात करीब 11:00 बजे थाना प्रभारी सुनील तोमर अपनी टीम के साथ कस्बा गौण्डा में गश्त पर थे। जैसे ही वे स्टेट बैंक के पास पहुंचे, उन्होंने देखा कि सतीश पुत्र टोडर के घर में आग की तेज लपटें उठ रही थीं। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई की ।  थाना प्रभारी सुनील तोमर और उनकी टीम ने अपनी जान की परवाह किए बिना मौके पर गाड़ी में उपलब्ध इमरजेंसी किट का इस्तेमाल कर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। टीम ने प्रभावी तरीके से आग बुझाई और घर में फंसे सतीश व उनकी पत्नी गुड्डी देवी को सुरक्षित बाहर निकाला। इस दौरान आग के बीच बचाव कार्य करना अत्यंत जोखिम भरा था, लेकिन पुलिस टीम ने अदम्य साहस का प्रदर्शन किया।

पुलिस टीम ने दिया साहस का परिचय 
इस अभियान में थाना प्रभारी सुनील तोमर के साथ उप निरीक्षक जयचंद सिंह, उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल विवेक कुमार, कांस्टेबल सुधांशु और कांस्टेबल रामेश्वर फौजदार शामिल थे। सभी ने सामूहिक रूप से समन्वय और साहस का परिचय दिया। क्षेत्राधिकारी इगलास श्रीमती भंवरे दीक्षा अरुण ने इस घटना पर  बताया कि पुलिस टीम की तत्परता और साहस से दो जानें बचाई गईं। उन्होंने इसे कानून व्यवस्था और मानवता के प्रति पुलिस की जिम्मेदारी का उदाहरण बताया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम के इस साहसिक कार्य की प्रशंसा करते हुए टीम को प्रशस्ति पत्र, चरित्र पंजी में उत्कृष्ट प्रविष्टि और नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है। 

Also Read