Hathras News : जेके सुपर सीमेंट की टीम ने मारा छापा, नकली सीमेंट के 100 कट्टे बरामद, गोदाम मालिक फरार

UPT | सीमेंट के कट्टे बरामद।

Jan 20, 2025 19:39

हाथरस जिले में बाजारों में धड़ल्ले से नकली सीमेंट बेचा जा रहा है। इसी सूचना पर जेके सुपर सीमेंट कंपनी की टीम ने एक गोदाम पर छापेमार कर नकली सीमेंट के 100 कट्टे बरामद किए....

Hathras News : उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में बाजारों में धड़ल्ले से नकली सीमेंट बेचा जा रहा है। इसी सूचना पर जेके सुपर सीमेंट कंपनी की टीम ने एक गोदाम पर छापेमारी कर नकली सीमेंट के 100 कट्टे बरामद किए हैं। जेके सुपर सीमेंट की टीम ने एक बड़ी कार्यवाही कर अपनी कंपनी के नाम से बने नकली सीमेंट के 100 कट्टे किला तिराहे पर स्थित एक गोदाम से बरामद किए है। छापेमारी की भनक लगते ही गोदाम का मालिक मौके से फरार हो गया।



कंपनी के नाम पर नकली सीमेंट की बिक्री
जेके सीमेंट की टेक्निकल टीम के सदस्य जावेद अली के अनुसार,उन्हें सूचना मिली थी कि कस्बा सासनी क्षेत्र में कंपनी के नाम पर नकली सीमेंट की बिक्री हो रही है। इस सूचना के आधार पर स्थानीय दुकानदारों के सहयोग से टीम ने एक गोदाम पर छापेमार कार्यवाही की। वही टीम को जांच में पता चला कि आरोपी गोदाम मालिक सीमेंट की री-पैकिंग कर नकली जेके सुपर सीमेंट बेच रहा था।

ये भी पढ़ें : अंबेडकरनगर के राजकीय पार्क जर्जर : बोटिंग और फव्वारे बंद, सुंदरीकरण के लिए भेजा गया प्रस्ताव

गोदाम मालिक की तलाश में जुटी पुलिस
मामले की गंभीरता को देखते हुए जेके सुपर सीमेंट कंपनी की टीम ने स्थानीय पुलिस को सूचित कर दिया है। पुलिस गोदाम मालिक की तलाश में जुटी है। यह मामला न केवल कंपनी की प्रतिष्ठा से जुड़ा है, बल्कि आम उपभोक्ताओं के साथ धोखाधड़ी का भी है। नकली सीमेंट का इस्तेमाल निर्माण कार्यों में करने से इमारतों की गुणवत्ता और कंपनी की शाक पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें : 'मैं महाकुंभ छोड़कर नहीं जा रही' : हर्षा रिछारिया ने वापिस लिया मेला छोड़ने का  फैसला, 45 दिन तक साधु-संतों की करेंगी सेवा
 

Also Read