एटा जिले के जलेसर ब्लॉक स्थित ग्राम जमालपुर दुर्जन में स्थित गौशाला की स्थिति प्रशासन की लापरवाही को उजागर करती है। यहां बजरंग दल और गौ रक्षा दल के कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए निरीक्षण में गौवंशों के लिए बुनियादी सुविधाओं का भारी अभाव पाया गया। गौशाला में चारे, पानी, और बैठने के उचित स्थान की कमी है, जबकि ग्राम प्रधान ने गौवंशों के अंतिम संस्कार के लिए गड्ढे खुदवाए थे, जिससे साफ होता है कि गौवंशों की देखभाल की बजाय उनकी जान लेने की तैयारी की जा रही थी।