हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन के कोच से धुआं उठने से यात्रियों में हड़कंप : आनन-फानन में हाथरस के सिकंदराराऊ रेलवे स्टेशन पर रोका गया

UPT | रेलवे स्टेशन का फाइल फोटो।

Nov 22, 2024 16:27

हाथरस जिले में हमसफर एक्सप्रेस के कोच से धुआं उठने पर यात्रियों में हड़कंप मच गया। ट्रेन को तुरंत सिकंद्राराऊ रेलवे स्टेशन पर रोका गया, जहां तकनीकी खामी को ठीक कर 45 मिनट बाद रवाना किया गया।

Hathras News : उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक एक्सप्रेस ट्रेन के कोच से धुआं उठता देख यात्रियों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में ट्रेन को हाथरस जिले के सिकंद्राराऊ रेलवे स्टेशन पर रुकवाया गया। ट्रेन के कोच से धुआं निकलने की जानकारी मिलने पर रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी में खलबली मच गई और मौके पर पहुंच गए। 



सिकंद्राराऊ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोका, तकनीकी खामी को दूर कर रवाना किया 
आपको बता दे कि उदयपुर से पाटलिपुत्र जा रही हमसफर एक्सप्रेस का हॉट एक्सेल डिटेक्ट होने पर ट्रेन एक कोच के पहियों में धुआं उठने लगा। इससे रेलवे प्रशासन में खलबली मच गई। आनन फानन में सिकंद्राराऊ रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर ट्रेन को रोका गया। लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर सहित अन्य स्टाफ भी आ गया और तकनीकी खामी को दूर करने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया। हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन करीब 45 मिनट तक सिकंदराराऊ रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही।मामले की जानकारी होने पर रेलवे के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद ट्रेन की मरम्मत कराई और उसे अपने गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

ट्रेन के बी- 1 कोच के नीचे से काफी तेज धुआं उठ रहा था
हमसफर एक्सप्रेस कल उदयपुर से पाटलिपुत्र के लिए जा रही थी तभी ट्रेन में मौजूद टीटीआई पवन कुमार मीणा को बी-1 कोच में अजीब से जलने की गंध महसूस हुई। इस पर उन्होंने गाड़ी में मौजूद एसीसीआई स्टाफ को बुलाकर निरीक्षण कराया तो कोच के अंदर तो कुछ नहीं था लेकिन ट्रेन के बी- 1 कोच के नीचे से काफी तेज धुआं उठ रहा था, जिसके बाद टीटीई पवन कुमार मीणा ने इसकी सूचना तुरंत वाणिज्य नियंत्रण इज्जतनगर को देते हुए हमसफर ट्रेन को सिकंदराराऊ रेलवे स्टेशन पर रुकवा लिया। टीटीई पवन कुमार मीणा की सूझबूझ से संभावित दुर्घटना को रोका जा सका। 

45 मिनट तक खड़ी रही ट्रेन 
हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन को सिकंद्राराऊ रेलवे स्टेशन पर रोका गया, ट्रेन वहां करीब 45 मिनट तक खड़ी रही। मौके पर रेलवे का स्टाफ आ गया। आरपीएफ भी पहुंच गई। निरीक्षण करने पर यह पता चला कि ब्रेक बाइंडिंग जाम होने पर हॉट एक्सेल से धुआं उठ रहा था। यह पैसेंजर ट्रेन करीब 45 मिनट तक वहां खड़ी रही और तकनीकी खामी को दूर करने के बाद इसे वहां से रवाना किया गया। वहीं ट्रेन में मौजूद टीटीई की समझदारी के चलते होने वाले हादसे को रोका जा सका।  

ये भी पढ़े : एक साथ शुरू होंगे लखीमपुर महोत्सव और हवाई सेवा : सीएम योगी दिखाएंगे हरी झंडी, 8 सीटर विमान भरेंगे उड़ान 

Also Read