Hathras News : एफसीआई गोदाम में सल्फास खाकर 145 बंदरों की मौत, हिंदू संगठनों ने किया हंगामा

UPT | जांच करते पुलिस अधिकारी।

Nov 20, 2024 16:15

जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के कलवारी रोड स्थित एफसीआई गोदाम में जहरीला पदार्थ (सल्फास) खाने से 145 बंदरों की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

Hathras News : जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के कलवारी रोड स्थित एफसीआई गोदाम में जहरीला पदार्थ (सल्फास) खाने से 145 बंदरों की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर हिंदू संगठनों ने कड़ी नाराजगी जताई और गोदाम परिसर में जमकर हंगामा किया।

यह है पूरी घटना
एफसीआई गोदाम, जहां जिले का खाद्यान्न रखा जाता है, में सल्फास की गोलियों के साथ गेहूं भी संग्रहीत किया जाता है। बीते सप्ताह बड़ी संख्या में बंदरों ने गलती से सल्फास खा लिया, जिससे उनकी मौत हो गई। गोदाम के कर्मचारियों ने इस घटना को प्रशासन से छिपाकर मृत बंदरों को गोदाम परिसर में गड्ढा खुदवाकर दफना दिया। घटना की जानकारी हिंदू संगठनों को मिलते ही उन्होंने गोदाम पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि यह मामला गंभीर लापरवाही का है और एफसीआई प्रबंधन ने बंदरों की संख्या को लेकर झूठ बोला है।



अधिकारियों का हस्तक्षेप
मामले की गंभीरता को देखते हुए एडीएम (जे) शिवनारायण शर्मा, एएसपी अशोक कुमार, एसडीएम सदर, और सीओ सिटी सहित कई प्रशासनिक अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जांच के दौरान यह पुष्टि हुई कि 145 से अधिक बंदरों की मौत हुई थी और उन्हें परिसर में ही दफनाया गया। एफसीआई गोदाम के प्रबंधक ने कहा कि केवल 7-8 बंदरों की मौत हुई थी, और उनकी आत्मा की शांति के लिए हनुमान चालीसा का पाठ कराया जाएगा। हालांकि, हिंदू संगठनों ने इस दावे को खारिज कर दिया और कहा कि मौतों की संख्या वास्तविकता से काफी कम बताई जा रही है।

प्रशासनिक कार्रवाई
प्रशासनिक अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि यदि आवश्यकता हुई तो बंदरों को दफनाने वाले स्थान की खुदाई कराई जाएगी। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, अभी तक किसी ने लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है। शिकायत मिलने पर एफआईआर दर्ज करने की बात कही गई है।

Also Read