पूर्व आईपीएस के 28 वर्षीय पुत्र का दिल का दौरा पड़ने से निधन : मध्य प्रदेश के ग्वलियर में तहसीलदार के पद पर थे तैनात, परिवार में शोक की लहर

UPT | सैय्यद बरकात हैदर की दिल का दौरा पड़ने से निधन

Nov 20, 2024 14:21

पूर्व आईपीएस और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) के पूर्व रजिस्ट्रार सैयद मोहम्मद अफजल के 28 वर्षीय पुत्र सैयद बरकात हैदर का बुधवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।

Short Highlights
  • तड़के हुआ सीने में दर्द 
  • पिता पूर्व आईपीएस व  एएमयू के रजिस्ट्रार रह चुके है 
Aligarh news : पूर्व आईपीएस और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) के पूर्व रजिस्ट्रार सैयद मोहम्मद अफजल के 28 वर्षीय पुत्र सैयद बरकात हैदर का बुधवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। सैयद बरकात मध्य प्रदेश में तहसीलदार के पद पर तैनात थे और हाल ही में अलीगढ़ में अपने परिवार के साथ आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। उनके असामयिक निधन से परिवार और क्षेत्र में शोक व्याप्त है ।

तड़के हुआ सीने में दर्द 

बताया जा रहा है कि सैयद बरकात हैदर मंगलवार रात अनूपशहर रोड स्थित अपने आवास में आराम कर रहे थे। तड़के लगभग 3:30 बजे उन्होंने सीने में तेज दर्द की शिकायत हुई । परिवार ने तुरंत उन्हें जेएन मेडिकल कॉलेज ले जाया, लेकिन डॉक्टरों के अनुसार, कार्डियक अरेस्ट के कारण उनका निधन हो गया।

पिता पूर्व आईपीएस व  एएमयू के रजिस्ट्रार रह चुके है 

सैयद बरकात हैदर का परिवार प्रशासनिक और शैक्षिक क्षेत्र में प्रतिष्ठित है। उनके पिता, सैयद मोहम्मद अफजल, मध्य प्रदेश पुलिस में एडीजी के पद पर रहे और 2000-2001 के बीच एएमयू के रजिस्ट्रार भी रहे । हामिद अंसारी उस समय एएमयू के कुलपति थे। सैयद अफजल का दिसंबर 2020 में निधन हो गया था और अब उनके बेटे की असमय मौत ने परिवार को गहरे शोक में डाल दिया है। परिवार ने बताया कि सैयद बरकात हैदर अपने कार्यक्षेत्र में ईमानदारी और मेहनत के लिए जाने जाते थे। वह मध्य प्रदेश में तहसीलदार के पद पर तैनात थे और अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी लगन से कर रहे थे। सैयद बरकात हैदर को एटा के मारहरा में बुधवार शाम मगरिब की नमाज के बाद सुपुर्द-ए-खाक किया जाएया । उनके निधन से परिवार, मित्र और प्रशासनिक क्षेत्र से जुड़े लोग दुख में हैं । 
 

Also Read