लापरवाही की इंतहा : जनरल कोच से उठने लगा था धुंआ, जब ट्रेन रुकवाई तो उड़ गए अधिकारियों के होश

UP Times | संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के जनरल कोच से धुंआ उठने की खबर से हड़कंप

Jan 05, 2024 17:48

संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के जनरल कोच से धुंआ उठने की खबर से अधिकारियों के होश उड़ा दिए थे। मौके पर पहुंची आरपीएफ की टीम ने जो देखा, उससे उनके होश उड़ गए। मामले में दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Short Highlights
  • संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से 2 लोग गिरफ्तार
  • अलीगढ़ जंक्शन पर मुकदमा हुआ पंजीकृत
  • कोच से धुंआ उठने के बाद रुकवाई गई थी ट्रेन
Aligarh News: इस समय पूरा उत्तर भारत कोहरे की चपेट में है। आलम यह है कि ठंड से राहत पाने की कोशिश में दो युवकों को जेल की हवा खानी पड़ गई। मामला अलीगढ़ का है। यहां से गुजर रही एक ट्रेन के जनरल कोच से जब धुंआ उठता दिखाई दिया, तो अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई। आनन-फानन में आरपीएफ की टीम पहुंची तो नजारा देखकर उसके भी होश उड़ गए।

जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल असम के सिलचर से नई दिल्ली जा रही पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में बरहन क्रॉसिंग से गुजरी, तो गेटमैन ने देखा कि ट्रेन के जनरल कोच से धुंआ उठ रहा है। इसकी खबर तुरंत अधिकारियों को दी गई। ट्रेन को चमरौला रेलवे स्टेशन पर रुकवा लिया गया। मौके पर आरपीएफ की टीम पहुंची तो देखा कि दो युवक कोच के अंदर ही उपले जलाकर हाथ सेंक रहे हैं। गनीमत रही कि इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ।

सलाखों के पीछे पहुंचे दोनों युवक
आरपीएफ की टीम ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इनकी पहचान फरीदाबाद निवासी देवेंद्र व चंदन के रूप में हुई है। अलीगढ़ जंक्शन पर ले आकर इनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। हिरासत में लिए गए 14 अन्य लोगों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।

Also Read