प्रदेश में हॉट सीट बनी मिल्कीपुर में उपचुनाव के लिए डुगडुगी बज गई है। जिला प्रशासन भी पूरी तैयारी के साथ निष्पक्ष चुनाव कराने को कमर कस लिया है। मंगलवार को निर्वाचन आयोग से तारीख का ऐलान होने के बाद बुधवार को जिलाधिकारी चन्द्र...
Jan 08, 2025 17:03
प्रदेश में हॉट सीट बनी मिल्कीपुर में उपचुनाव के लिए डुगडुगी बज गई है। जिला प्रशासन भी पूरी तैयारी के साथ निष्पक्ष चुनाव कराने को कमर कस लिया है। मंगलवार को निर्वाचन आयोग से तारीख का ऐलान होने के बाद बुधवार को जिलाधिकारी चन्द्र...
Ayodhya News : प्रदेश में हॉट सीट बनी मिल्कीपुर में उपचुनाव के लिए डुगडुगी बज गई है। जिला प्रशासन भी पूरी तैयारी के साथ निष्पक्ष चुनाव कराने को कमर कस लिया है। मंगलवार को निर्वाचन आयोग से तारीख का ऐलान होने के बाद बुधवार को जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह पत्रकार वार्ता आयोजित कर उपचुनाव की तैयारियों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। बताया कि जिला प्रशासन निर्भीकता और निष्पक्षता के साथ चुनाव कराने को प्रतिबद्ध है। जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र विजय सिंह ने बताया कि 10 जनवरी से नामांकन शुरू होगी, अंतिम तिथि 17 जनवरी 2025 निर्धारित है। नामांकन के बाद 18 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 20 जनवरी को नाम वापसी होगी। 5 फरवरी को मतदान और 8 फरवरी को मतगणना होगी।
4811 नए मतदाता
जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र विजय सिंह ने बताया कि मिल्कीपुर विधानसभा के उपचुनाव में कुल 3 लाख 70 हजार 829 मतदाता हैं। जिनमें 01 लाख 92 हजार 984 पुरुष तथा 01 लाख 77 हजार 838 महिला मतदाताओं के साथ ही कुल 07 थर्ड जेंडर भी मतदान करेंगे। मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में इस बार 255 मतदान केंद्र औऱ 414 मतदेय स्थलों पर लोग मतदान कर सकेंगे। बताया कि विधानसभा क्षेत्र में 04 जोनल मजिस्ट्रेट, 41 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। जोनल मजिस्ट्रेट क्षेत्र में रहेंगे। सुरक्षा बलों की तैनाती के साथ ही शान्तिपूर्ण मतदान के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है।