Ayodhya News : अवध विश्वविद्यालय में सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू, 1105 छात्र रहे अनुपस्थित

UPT | अवध विश्वविद्यालय

Jan 08, 2025 21:26

डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में बुधवार से एनईपी के तहत एमए, एमएससी और एमकॉम के पहले और तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा शुरू हो गई।

Ayodhya News : डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में बुधवार से एनईपी के तहत एमए, एमएससी और एमकॉम के पहले और तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा शुरू हो गई। इसके अलावा स्नातक वोकेशनल, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों की सेमेस्टर परीक्षाएं भी आयोजित की जा रही हैं। विश्वविद्यालय के अधिकारियों के अनुसार, स्नातक सेमेस्टर की परीक्षाएं पहले की तरह ही चल रही हैं।

परीक्षाओं की दो पालियों और तीन पालियों में संचालन
अवध विश्वविद्यालय में परास्नातक की परीक्षाएं दो पालियों में और स्नातक की परीक्षाएं तीन पालियों में आयोजित की जा रही हैं। बुधवार को आयोजित परीक्षा में कुल 43623 छात्रों में से 1105 छात्र अनुपस्थित रहे। पहले पाली में 12752 छात्रों में से 567, दूसरी पाली में 15351 में से 272 और तीसरी पाली में 15520 में से 266 छात्र अनुपस्थित रहे।



छात्रों की उपस्थिति और निरीक्षण
इस परीक्षा में 22150 छात्रों और 21473 छात्राओं में से 747 छात्र और 358 छात्राएं परीक्षा केंद्र पर उपस्थित नहीं हुए। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल के निर्देशन में परीक्षा के नकलविहीन संचालन के लिए सचल दल द्वारा विभिन्न केंद्रों पर औचक निरीक्षण किया गया। इसके अलावा, विश्वविद्यालय के कंट्रोल रूम से सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से परीक्षा केंद्रों की निगरानी भी की जा रही थी।

स्नातक और परास्नातक की परीक्षाओं का शेड्यूल
अवध विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. विजयेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि विश्वविद्यालय और उसके संबद्ध महाविद्यालयों में एनईपी के तहत परास्नातक की परीक्षाएं 20 जनवरी तक और स्नातक की सेमेस्टर परीक्षाएं 24 जनवरी तक चलेंगी। सभी परीक्षाएं शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित हो रही हैं।

Also Read