Barabanki News : मेडिकल स्टोर संचालक से मारपीट, दुकान से अगवा करने की कोशिश, जानें पूरा मामला

UPT | सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना।

Jan 08, 2025 14:54

बाराबंकी में दबंगों ने मेडिकल स्टोर संचालक को दुकान के अंदर घुसकर मारा पीटा और उसके बाद जबरन दुकान से घसीटकर अगवा करने की कोशिश की। मेडिकल स्टोर संचालक की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर...

Barabanki News : बाराबंकी में दबंगों ने मेडिकल स्टोर संचालक को दुकान के अंदर घुसकर मारा पीटा और उसके बाद जबरन दुकान से घसीटकर अगवा करने की कोशिश की। मेडिकल स्टोर संचालक की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला 
बाराबंकी के रामसनेही घाट थाना क्षेत्र के मऊ गोरपुर गांव में मेडिकल स्टोर संचालक मुकेश वर्मा पर हमला और अपहरण के प्रयास का मामला सामने आया है। पीड़ित मुकेश वर्मा ने आरोप लगाया है कि रात करीब आधा दर्जन लोग उसकी दुकान में घुस आए और मारपीट करते हुए उसे जबरन गाड़ी में डालने का प्रयास किया। पीड़ित की तहरीर और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

आरोपियों की पहचान हुई
पीड़ित ने कोतवाली में शिकायती पत्र देकर घटना की जानकारी दी। शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने मुकेश के साथ मारपीट की, उसका मोबाइल छीन लिया और दुकान में रखे पैसे लेकर फरार हो गए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान पंकज, लकी, अभय और उनके साथियों के रूप में हुई है। प्रभारी निरीक्षक ओपी तिवारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Also Read