हांड़ कंपा देने वाली 5 डिग्री तापमान में चुनावी घोषणा होते ही सियासी तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। बुधवार को सपा से अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद मिल्कीपुर से प्रत्याशी बेटे अजीत प्रसाद के साथ दिल्ली से अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचे। वहां...
Jan 08, 2025 15:55
हांड़ कंपा देने वाली 5 डिग्री तापमान में चुनावी घोषणा होते ही सियासी तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। बुधवार को सपा से अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद मिल्कीपुर से प्रत्याशी बेटे अजीत प्रसाद के साथ दिल्ली से अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचे। वहां...
Ayodhya News : हांड़ कंपा देने वाली 5 डिग्री तापमान में चुनावी घोषणा होते ही सियासी तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। बुधवार को सपा से अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद मिल्कीपुर से प्रत्याशी बेटे अजीत प्रसाद के साथ दिल्ली से अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचे। वहां सपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत कर चुनावी उत्साह को और बढ़ा दिया। इस दौरान सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि मिल्कीपुर उपचुनाव सपा ही जीतेगी। मिल्कीपुर की देवतुल्य जनता ने तय कर लिया है कि बेटे अजीत प्रसाद को ही विधायक बनाएगी। उन्होंने
दोहराया कि 2027 के प्रदेश विधानसभा चुनाव का संदेश भी मिल्कीपुर विधानसभा से ही निकलेगा और भाजपा का प्रदेश में सफाया हो जाएगा।
विकास कार्य होता तो न दौड़ते सीएम
मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में सांसद के बेटे और प्रत्याशी अजीत प्रसाद ने कहा कि मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य ठप है। सपा ही मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव जीतेगी। जल्द ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की यहां चुनावी जनसभा होगी। कहा कि भाजपा ने अगर मिल्कीपुर में विकास कार्य किया होता तो पूरी कैबिनेट के साथ सीएम योगी को नहीं उतरना पड़ता। अखिलेश यादव के राम मंदिर दर्शन पर अजीत प्रसाद ने कहा कि जब राम मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा, तो अखिलेश यादव परिवार के साथ रामलला का दर्शन करेंगे।
कार्यकर्ताओं को दी गई जिम्मेदारी
सपा जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने बताया कि मिल्कीपुर उपचुनाव की तैयारी के तहत पूरे विधानसभा क्षेत्र को जोन तथा सेक्टर में विभाजित कर जिला संगठन के पदाधिकारी, प्रदेश संगठन तथा फ्रंटल संगठन के पदाधिकारियों को सेक्टर और बूथ तक तक की जिम्मेदारी तय की गई है। कहा कि मिल्कीपुर की जनता ने समाजवादी पार्टी के पक्ष में मन बनाया है। हमें भाजपा के भ्रष्टाचार, लूट खसोट का जो जंगल राज चल रहा है, उसे जनता के बीच में लेकर जाना है। सभी साथी मिलकर मिल्कीपुर विधानसभा चुनाव को जीतकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करेंगे। मिल्कीपुर का उपचुनाव किसी नेता का नहीं बल्कि कार्यकर्ताओं का चुनाव है। हर कार्यकर्ता को स्वयं उम्मीदवार बनाकर चुनाव लड़ना होगा। कहा कि 2027 का चुनाव समाजवादी पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ जीतेगी और भारतीय जनता पार्टी को प्रदेश से ही नहीं, देश से भी उखाड़ फेंकेगी।