Barabanki News : लखनऊ अयोध्या हाइवे किनारे NHAI प्लांट पर ग्रामीणों का हंगामा, जानें पूरा मामला

UPT | NHAI प्लांट के बाहर हंगामा करते ग्रामीण।

Jan 08, 2025 15:21

बाराबंकी में बुधवार को गांव के किनारे स्थित NHAI प्लांट पर ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि प्लांट के लगने से धूल उड़ती है, जिससे उन्हें बीमारियों का खतरा बना हुआ है। हंगामा को देखकर मौके पर पुलिस पहुंची...

Barabanki News : बाराबंकी में बुधवार को गांव के किनारे स्थित NHAI प्लांट पर ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि प्लांट के लगने से धूल उड़ती है, जिससे उन्हें बीमारियों का खतरा बना हुआ है। हंगामा को देखकर मौके पर पुलिस पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। 

धूल से परेशान कई गांव के लोग
मामला बाराबंकी जिले के सफदरगंज थाना क्षेत्र के प्यारेपुर सरैया गांव के निकट लखनऊ अयोध्या हाइवे के किनारे लगे NHAI प्लांट का है। जहां पर बुधवार करीब 11:30 बजे क्षेत्र के इचौलिया प्यारेपुर सरैय्या सहित कई गांव के ग्रामीणों ने प्लांट पर हंगामा शुरू कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि प्लांट के डस्ट से उन्हें बेहद समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। पास में मौजूद रेस्टोरेंट संचालक तथा बाल विकास पुष्टाहार के दलिया प्लांट प्रभारी ने बताया कि NHAI के इस प्लांट से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। हंगामे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कराया।

NHAI प्लांट हटाने की मांग
पुलिस के समझाने से ग्रामीण उस समय तो शांत हो गए, लेकिन ग्रामीणों की मांग है कि गांव के पास से प्लांट को हटाया जाए, जिससे गांव के लोगों को बीमारियों से बचाया जा सके।

Also Read