शाहगंज स्टेशन की यार्ड रिमॉडलिंग : 13 दिनों तक दर्जनों ट्रेनें रद्द और डायवर्ट, यात्रियों को परेशानी

UPT | शाहगंज जंक्शन

Sep 22, 2024 20:09

यह कार्य 22 सितंबर से 5 अक्टूबर तक, यानी 13 दिनों तक चलेगा। इस दौरान अकबरपुर स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों को दूसरे स्टेशनों पर जाकर ट्रेन पकड़नी पड़ेगी...

Short Highlights
  • शाहगंज रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग का कार्य कराया जाएगा
  • 12 गाड़ियों का रूट डायवर्ट किया जाएगा
  • यात्रियों को दूसरे स्टेशनों पर जाकर ट्रेन पकड़नी पड़ेगी
Ambedkarnagar News : अम्बेडकरनगर के शाहगंज रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग के कारण अकबरपुर रूट से चलने वाली लगभग 12 गाड़ियां निरस्त रहेंगी, जबकि 12 गाड़ियों का रूट डायवर्ट किया जाएगा। यह कार्य 22 सितंबर से 5 अक्टूबर तक, यानी 13 दिनों तक चलेगा। इस दौरान अकबरपुर स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों को दूसरे स्टेशनों पर जाकर ट्रेन पकड़नी पड़ेगी।

ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
अकबरपुर स्टेशन के अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि इस अवधि में करीब 12 ट्रेनों का संचालन नहीं होगा, जिनमें सद्भावना एक्सप्रेस, वाराणसी-बहराइच इंटरसिटी एक्सप्रेस और अहमदाबाद-दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस शामिल हैं। केवल वाराणसी से चलने वाली साबरमती, सियालदह एक्सप्रेस और मरुधर ट्रेनें अपने निर्धारित समय पर चलेंगी।



कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट
इस अवधि में कई एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया जाएगा। जैसे, गंगा सतलज एक्सप्रेस और हावड़ा दून एक्सप्रेस वाराणसी से प्रतापगढ़, रायबरेली होते हुए लखनऊ की ओर चलेंगी। इससे यात्रियों को थोड़ी अतिरिक्त यात्रा करनी पड़ सकती है। डायवर्जन का असर अन्य गाड़ियों पर भी पड़ेगा। मालदा-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस, गुवाहाटी-ओखा द्वारका एक्सप्रेस और कामाख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस जैसे कई महत्वपूर्ण ट्रेनें जफराबाद, सुल्तानपुर के रास्ते लखनऊ जाएंगी। इसके अलावा, कई अन्य ट्रेनें जैसे कैफियत एक्सप्रेस और सरयू यमुना एक्सप्रेस भी अपने निर्धारित मार्ग से हटकर गोरखपुर, गोंडा और बाराबंकी होते हुए अपने गंतव्य की ओर बढ़ेंगी।

यात्रियों को बरतनी होगी सावधानी
इसके अलावा, लोकमान्य तिलक से गोरखपुर और छपरा जाने वाली गोदान एक्सप्रेस जौनपुर से औड़िहार रूट के जरिए संचालित होगी। सूरत-छपरा ताप्ती गंगा और मऊ-लोकमान्य तिलक साप्ताहिक ट्रेनें भी इसी रूट पर डायवर्ट रहेंगी। इस प्रकार, यात्रियों को इस परिवर्तन के चलते अपनी यात्रा की योजना बनाने में थोड़ी सावधानी बरतनी होगी।

ये भी पढ़ें- परिषदीय स्कूलों की बदलेगी तस्वीर : मूलभूत सुविधाओं से होंगे लैस, पीएमश्री योजना का मिलेगा लाभ

Also Read