सपा नेता को कार ने रौंदा : अस्पताल में मौत, मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देकर बाइक से लौटते समय वाहन के गेट से टकराए

UPT | अस्पताल के बाहर बैठे दुखी परिजन।

Nov 22, 2024 18:50

अमेठी जिले में सड़क हादसे में समाजवादी पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब वह सपा कार्यालय से पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की जयंती पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा से लौट रहे थे।

Amethi News : अमेठी जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें समाजवादी पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष आनंद वर्मा की मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब वह सपा कार्यालय पर पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की जयंती पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल होकर बाजार जा रहे थे। 



खड़ी कार का गेट अचानक खुला
यह हादसा गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के टांडा-बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित विद्युत चोरी थाना के पास हुआ। दोपहर के समय आनंद वर्मा बाइक से सपा कार्यालय से बाजार की ओर जा रहे थे। अचानक एक खड़ी कार का गेट खुल गया, जिससे उनकी बाइक उस गेट से टकरा गई और वह सड़क पर गिर पड़े। इसी दौरान, सुल्तानपुर से रायबरेली की ओर तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने उन्हें रौंद दिया और फरार हो गई।

अस्पताल में हुई मौत 
घटना की जानकारी मिलते ही सपा के जिलाध्यक्ष समेत पार्टी के अन्य नेता मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में आनंद वर्मा को पास के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यह खबर सुनकर उनके परिवार और पार्टी कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई।

पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की 
घटना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने फरार कार के बारे में जानकारी जुटाने के लिए जांच तेज कर दी है। विधिक कार्यवाही की जा रही है, और इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं सपा नेता की मौत से उनके परिजनों का बुरा हाल है। उनके परिवार के सदस्य अस्पताल पहुंचने के बाद शोक में डूबे हुए थे। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भी इस घटना से सदमे में हैं और मृतक के परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं।

ये भी पढ़े : सीएम योगी ने 701 वन दरोगाओं को बांटे नियुक्ति पत्र : बोले- यूपी भर्ती प्रक्रियाओं में 20 प्रतिशत होंगी महिलाएं

Also Read