स्मृति ईरानी का राहुल गांधी पर बड़ा हमला : बोलीं- कांग्रेस नेता ने काशी का किया अपमान, जनता देगी इसका जवाब

UPT | केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी।

Feb 21, 2024 00:18

बता दें कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी इस समय अमेठी के चार दिवसीय दौरे पर हैं। गांव-गांव जाकर जनसंवाद यात्रा के माध्यम से लोगों से रूबरू हो रही हैं। जन संवाद यात्रा में उनकी समस्याओं के निराकरण का प्रयास कर रही हैं। 

Amethi News : अमेठी की सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मन में उत्तर प्रदेश के प्रति कितनी नफरत है, वह उनकी ऐसी अभद्र टिप्पणी से ही पता चलता है। आरोप है कि राहुल गांधी ने वायनाड में उत्तर प्रदेश की जनता के प्रति अभद्र टिप्पणी की थी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अमेठी के लोग अभी तक यह नहीं भूले हैं कि इसी व्यक्ति ने वायनाड में उत्तर भारत और विशेषतः अमेठी के लिए जो बात कही कि यहां के लोगों में समझ नहीं है, तब से लेकर अब तक अमेठी आक्रोशित है। यहां के लोग नाराज हैं। 

बता दें कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी इस समय अमेठी के चार दिवसीय दौरे पर हैं। गांव-गांव जाकर जनसंवाद यात्रा के माध्यम से लोगों से रूबरू हो रही हैं। जन संवाद यात्रा में उनकी समस्याओं के निराकरण का प्रयास कर रही हैं। 
स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी ने यूपी की जनता का अपमान किया है युवाओं का अपमान किया है। राहुल गांधी को कोई हक नहीं है कि वह वाराणसी की जनता का अपमान करें। राहुल गांधी ने वाराणसी में कहा था कि सड़क पर हजारों युवा शराब पीकर सड़कों पर लेटे हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकरा कर प्रभु का अपमान किया था। 

अमेठी की सांसद ने कहा कि मेरी सोनिया गांधी को नसीहत है कि भले ही उन्होंने अपने बेटे को अच्छी परवरिश न दी हो, लेकिन उन्हें धर्म की नगरी के बारे में उल्टा सीधा बोलने का कोई हक नहीं है। काशी के अपमान के लिए उनसे माफी मांगने की अपेक्षा तो नहीं करती क्योंकि न तो उनमें शर्म है और न ही उनमें संस्कार है। उनको भगवान और जनता दोनों सबक सिखाएगी।
 

Also Read