राग सेवा : अनुराधा पौडवाल ने श्रीरामलला को भजनों से रिझाया

UPT | भजन प्रस्तुत करतीं अनुराधा पौडवाल।

Feb 01, 2024 00:34

बुधवार को अयोध्या पहुंचीं सुप्रसिद्ध भजन गायिका अनुराधा पौडवाल ने हनुमान गढ़ी पर दर्शन-पूजन किया। इसके बाद राम जन्मभूमि परिसर में चल रहे मंडल पूजा धार्मिक अनुष्ठान के क्रम में राग उत्सव में भगवान राम के समक्ष मनमोहक भजन से रामलला को रिझाने का प्रयास किया।

Ayodhya News : सुप्रसिद्ध भजन गायिका अनुराधा पौडवाल ने बुधवार शाम रामलला को स्त्रोत, पद, भजन सुनाया। भगवान राम के बाल स्वरूप के विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद राग सेवा का क्रम चल रहा है। जिसमें शास्त्रीय पद्धति से लेकर लोक गायन क्षेत्र तक की नामचीन हस्तियों ने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से सेवा अर्पित की है।

हनुमानगढ़ी पर किया दर्शन-पूजन
बुधवार को अयोध्या पहुंचीं सुप्रसिद्ध भजन गायिका अनुराधा पौडवाल ने हनुमान गढ़ी पर दर्शन-पूजन किया। इसके बाद राम जन्मभूमि परिसर में चल रहे मंडल पूजा धार्मिक अनुष्ठान के क्रम में राग उत्सव में भगवान राम के समक्ष मनमोहक भजन से रामलला को रिझाने का प्रयास किया। इस दौरान अनुराधा पौडवाल ने कहा कि हनुमानगढ़ी पर दर्शन-पूजन से मन प्रफुल्लित हो गया। बहुत खुशी की बात है कि लाखों श्रद्धालु प्रतिदिन आ रहे हैं। हनुमान जी से यही प्रार्थना है कि सब पर कृपा बनाए रखें। आज भगवान रामलला के समक्ष भजन गा रहे हैं, यह सौभाग्य की बात है। 
 

Also Read