Dec 12, 2024 18:47
https://uttarpradeshtimes.com/ayodhya/ayodhya-marathon-race-of-faith-held-on-ram-path-1520-runners-from-different-states-participated-54937.html
अयोध्या महोत्सव न्यास अध्यक्ष हरीश कुमार श्रीवास्तव ने सदर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी, सहकारी बैंक सभापति धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रोहित सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक मधुबन सिंह, सीआरपीएफ सेकेंड इन कमांड अनूप शुक्ला ने फायर कर मैराथन का शुभारंभ किया l
Short Highlights
- फ़ुल मैराथन में 280, हाफ मैराथन में 1240 ने कराया रजिस्ट्रेशन
- फुल मैराथन 10.5 किमी एवं हाफ 5.5 की दौड़ फायर से हुई शुरू
Ayodhya News : सहादत गंज हनुमान गढ़ी पर गुरुवार सुबह भारी उत्साह और कौतूहल का बोलबाला रहा। क्योंकि यहीं से फुल और हाफ मैराथन की शुरुआत होनी थी। मैराथन दौड़ के लिए सुबह पांच बजे से ही लोग अपना रजिस्ट्रेशन कराने को लाइन में लगे रहे। अयोध्या के रामपथ पर होने वाली मैराथन दौड़ में विभिन्न क्षेत्रों व राज्यों से 1520 प्रतिभागियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया। जिसमें फ़ुल मैराथन में 280 तथा हाफ मैराथन में कुल 1240 धावकों ने हिस्सा लिया। रजिस्ट्रेशन स्थल पर सभी को चेस्ट नम्बर अयोध्या महोत्सव की टीशर्ट और कोकाकोला का पेय वितरित किया गया l रजिस्ट्रेशन कराने वालों में बड़ी संख्या में लड़कियां भी शामिल रहीं।
फायर होते ही राम पथ पर तेजी से दौड़े युवा, युवतियां और प्रौढ़
अयोध्या महोत्सव न्यास अध्यक्ष हरीश कुमार श्रीवास्तव ने सदर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी, सहकारी बैंक सभापति धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रोहित सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक मधुबन सिंह, सीआरपीएफ सेकेंड इन कमांड अनूप शुक्ला ने फायर कर मैराथन का शुभारंभ किया l प्रतिभागियों ने दो भाग में आयोजित मैराथन में फुल10.5 किमी एवं हाफ मैराथन 5.5 की दौड़ लगाई l शुभारंभ के अवसर पर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि आज अयोध्या विश्वस्तरीय पर्यटन केंद्र बन रहा है जो अध्यात्म के साथ सांस्कृतिक उद्योग एवं व्यापार तथा खेल जगत में भी अपनी पहचान स्थापित कर रही है। फुल मैराथन साकेत महाविद्यालय पर जबकि हाफ मैराथन का समापन रीडगंज आंख अस्पताल हुआ।
फुल मैराथन में अक्षय बने विजेता
मैराथन के समाप्ति स्थल पर रेगन सिंह चौधरी एवं मोहित मिश्रा के नेतृत्व में विजयी प्रतिभागियों को चिह्नित किया गया। धावकों को सम्मानित करने के लिए मुख्य अतिथि महापौर अयोध्या महंत गिरीशपति त्रिपाठी एवं महानगर संघ चालक डॉ विक्रमा प्रसाद पांडेय अध्यक्षता में सम्मान समारोह आयोजित किया गया l जिसमें फुल मैराथन के विजेता अक्षय कुमार को प्रथम पुरस्कार के तहत 51 हजार रुपये नकद दिए गए। इसी क्रम में द्वितीय पुरस्कार 21 हजार रुपये प्रिंस राज यादव और तृतीय पुरस्कार 11 हजार रुपये रेनू कुमार को प्रदान किया गया। इसके अलावा पांच सांत्वना पुरस्कार 2 हजार रुपये अमित कुमार, विवेक यादव, गोलू मौर्या, राकेश यादव, सूरज कुमार को प्रदान किया गया।
रविकुमार पाल ने हाफ मैराथन में मारी बाजी
हाफ मैराथन में रवि कुमार पाल को प्रथम पुरस्कार 5 हजार रुपये जबकि द्वितीय पुरस्कार 2 हजार रुपये विशाल वर्मा और तृतीय पुरस्कार 1 हजार रुपये सुनील यादव को दिया गया। इसके अलावा, सांत्वना पुरस्कार 500 रुपये आनंद कुमार, गौरव यादव ,प्रमोद यादव, सचिन, मोनू यादव को प्रदान किया गया l पुरस्कृत करने के दौरान महापौर गिरीशपति त्रिपाठी ने कहा कि लोगों को भगवान राम के जीवन और शिक्षाओं से जोड़ना, अयोध्या की ऐतिहासिक भूमि में फिटनेस, संस्कृति और एकता की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अयोध्या मैराथन का आयोजन किया जा रहा है।
कन्या पूजन और सामूहिक दूरदूरिया पूजन में बनेगा विश्व रिकॉर्ड
अयोध्या महोत्सव न्यास अध्यक्ष हरीश कुमार श्रीवास्तव ने इस अवसर पर बताया कि इस बार अयोध्या की पावन भूमि पर दो नये वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित किये जाएंगे। जिसमें सात हज़ार कन्या पूजन का और सात हज़ार मातृ शक्तियों का सामूहिक दूरदूरिया पूजन का होगा। कार्यक्रम में न्यास के प्रबंधक आकाश अग्रवाल, प्रबंध निदेशक नाहिद कैफ़, महासचिव संगठन अरुण कुमार द्विवेदी, महासचिव ऋचा उपाध्याय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय यादव, गिरिजेश त्रिपाठी, बृजेश ओझा, उज्ज्वल चौहान, मोहित मिश्रा, गौतम सिंह, निकिता चौहान ,स्वाति सिंह, तनु पांडेय, प्रभारी सूर्यांश चोपड़ा समेत नगर निगम अयोध्या जिला प्रशासन अयोध्या तथा पुलिस विभाग का सहयोग रहा।