Barabanki News :  कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में संदिग्ध परिस्थितियों में बालिका की मौत, जानें पूरा मामला

UPT | मृतक छात्रा के परिजन।

Dec 13, 2024 00:39

बाराबंकी में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में एक बालिका संदिग्ध परिस्थितियों में बीमार हो गई इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने परिजनों को बीमारी की....

Barabanki News : बाराबंकी में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में एक बालिका संदिग्ध परिस्थितियों में बीमार हो गई इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने परिजनों को बीमारी की जानकारी दी। जिसके बाद परिजन बालिका को नजदीकी सीएचसी ले गए जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है।



अभिभावकों व ग्रामीणों में नाराजगी
मामला बाराबंकी के विकास खण्ड हरख क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोला गहबड़ी  के बंगला बाजार में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में कक्षा सात में पढ़ने वाली बालिका की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पिता को बीमार होने की सूचना विद्यालय द्वारा दी गई। आनन फानन में विद्यालय पहुंचे पिता ने स्कूल में साथ पढ़ने वाली अपनी भतीजी के साथ  बेहोशी की हालत में बेटी को लेकर अस्पताल पहुंचे। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने बालिका को मृत्यु घोषित कर दिया। परिजनों और डॉक्टर की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।और जाँच पड़ताल शुरू कर दी है। कस्तूरबा गांधी विद्यालय में बालिका की मौत के बाद हड़कंप मच गया। बालिका की मौत को लेकर अभिभावकों व ग्रामीणों में काफी नाराजगी है।

ये भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 : मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण, अक्षयवट व हनुमान मंदिर में की पूजा-अर्चना

ज़ैदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम फतुल्लापुर मजरे मचौची निवासी सुरेश चंद्र की पुत्री आंचल (14) कक्षा सात में  कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में पढ़ती थी। साथ में पढ़ने वाली चचेरी बहन अंजलि ने बताया कि रात में बुखार चढ़ा हुआ था। जब शौचालय रात में गई तो गिर भी गई थी। सुबह विद्यालय द्वारा दवा दी गई थी। लेकिन उल्टी कम नहीं पड़ रही थी। जबकि पिता सुरेश चंद्र ने बताया कि तीन बजे के करीब विद्यालय से फोन आया कि आपकी बेटी की तबीयत अचानक खराब गई है। खबर सुनते ही आनन फानन में स्कूल पहुंचे तो बेटी बेहोश अवस्था में थी। जिसको स्कूल की टीचर्स द्वारा डॉक्टर को दिखाने के लिए कहा गया। बेहोश बेटी को चचेरी बहन के साथ लेकर ज़ैदपुर अस्पताल पहुंचे। जहां पर डॉक्टर ने मृत्यु घोषित कर दिया।

क्या बोले डॉक्टर
ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर नजमुल आरफीन सिद्दीकी ने बताया कि जब बालिका को लेकर अस्पताल पहुंचे थे तो मृत्यु हो गई थी। चिकित्सक की सूचना पर ज़ैदपुर पुलिस पहुंची और तहरीर के आधार पर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर कर कार्रवाई कर रही है। जबकि विद्यालय की रसोईया ने बताया कि सुबह चाय और बिस्किट खाया था। लेकिन उल्टी हो रही थी। कोई खास बीमारी नहीं लग रही थी। स्कूल से दवा भी दी गई थी।

Also Read