मन्दिर निर्माण को लेकर शनिवार को मन्दिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र अयोध्या पहुंचे और निर्माण में लगे एलएंडटी के इंजीनियरों के साथ बैठक की...
Nov 24, 2024 16:59
मन्दिर निर्माण को लेकर शनिवार को मन्दिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र अयोध्या पहुंचे और निर्माण में लगे एलएंडटी के इंजीनियरों के साथ बैठक की...
Ayodhya News : रामजन्मभूमि पर बन रहे भव्य और दिव्य मंदिर के निर्माण कार्य की प्रगति और समय के संबंध में राम मंदिर निर्माण समिति की बैठकें नियमित रूप से होती रहती हैं। इस बार प्रयागराज में कुम्भ का आयोजन हो रहा है, जहां स्नान के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या दर्शन के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में मन्दिर निर्माण को लेकर शनिवार को मन्दिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र अयोध्या पहुंचे और निर्माण में लगे एलएंडटी के इंजीनियरों के साथ बैठक की। बैठक में यह जानकारी दी गई कि जनवरी 2025 तक तीर्थ यात्री सुविधा केंद्र सहित राम मंदिर के पहले तल का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। रविवार को निर्माण समिति की बैठक का दूसरा दिन था। जिसमें बताया गया कि राममंदिर निर्माण में अब तक 900 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं, जबकि मन्दिर निर्माण पूर्ण होते होते यह खर्च करीब 1800 करोड़ रुपये पहुंच जाएगा।
मंदिर निर्माण में अभी भी मजदूरों की कमी
राम मंदिर निर्माण में अभी भी मजदूरों की कमी बनी हुई है। मन्दिर निर्माण समिति अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि निर्माण में लगे मजदूरों की संख्या को दोगुना करने के लिए निर्माण समिति ने एलएनटी से अनुरोध किया गया है। 22 जनवरी 2025 को भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ को लेकर मजदूरों की संख्या बढ़ाया जाना है फिर भी राम लला के अलावा अतिरिक्त मंदिरों के दर्शन श्रद्धालुओं को हो पाएगा इस पर अभी संशय है।
अभी 800 मजदूर निर्माण कर में लगे
निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र का बैठक के बाद कहना है कि शिखर को छोड़कर इसी माह के अंत तक पत्थर लगने का कार्य पूरा हो जाएगा। राम मंदिर के शिखर में 55000 क्यूबिक फिट पत्थर अभी और लगने हैं। बताया कि 8,20,000 क्यूबिक फिट पत्थर परकोटा में लगेंगे। कुल मिलाकर निर्माण कार्य में आज भी मजदूरों की कमी ही चुनौती है। मजदूरों की संख्या जब तक दुगनी नहीं होगी तब तक कार्य की गति धीमी रहेगी। इस समय लगभग 800 मजदूर निर्माण कर में लगे हुए हैं। जब तक 1500 के आसपास मजदूर कार्य नहीं करेंगे तब तक निर्माण में पीछे रहेंगे।
इतने करोड़ का आएगा खर्च
22 जनवरी 2025 को भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ पर राम लला के अलावा किसी और महापुरुषों के दर्शन पर संशय है। राम मंदिर निर्माण में अब तक 900 करोड रुपये खर्च हो चुके हैं। राम मंदिर निर्माण पूर्ण करने में लगभग 1600 से 1800 करोड रुपये का खर्च आएगा।