कोचिंग से लौट रही छात्राओं के साथ छेड़छाड़ : विरोध करने पर पिता पर किया हमला, बाइक छोड़कर भागे हमलावर 

UPT | बाराबंकी कोतवाली।

Nov 24, 2024 15:45

बाराबंकी में एक्स्ट्रा क्लासेज़ से लौट रही दो छात्राओं के साथ बाइक सवार तीन मनचलों ने छेड़छाड़ की। विरोध करने पर छात्रा के पिता की पिटाई की गई, बाद में मनचले बाइक छोड़कर भाग गए।

Barabanki News : बाराबंकी में एक्स्ट्रा क्लासेज़ से घर लौट रही छात्रा व उसकी साथी छात्रा को बीच सड़क पर रोककर बाइक सवार तीन मनचलों ने छेड़छाड़ कर दी। छात्रा के पिता ने विरोध किया तो दबंगों ने उनकी पिटाई कर दी। छात्रा और उसके पिता ने शोर मचाते हुए मनचलों से भिड़ गए। इस बीच राहगीरों की भीड़ इकठ्ठा हो गई। भीड़ देखकर तीनों युवक बाइक छोड़कर भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक को कब्जे में ले लिया। 



पिता के साथ बाइक से घर लौट रही थी 
फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की दो बालिकाएं नगर के एक इंटर कालेज में हाई-स्कूल और इंटर में पढ़ती हैं। बोर्ड परीक्षा की तैयारी के चलते कॉलेज में शनिवार की शाम को एक्स्ट्रा क्लासेज़ कर वह अपने पिता के साथ बाइक से घर लौट रही थीं। तभी रेलवे क्रासिंग के पार बाबा कुटी रोड स्थित भट्ठे के पास पहले से मौजूद बाइक सवार तीन अज्ञात युवकों ने इन्हें जबरन रोक लिया।

पीड़िता के पिता ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया कि हाथ देकर बाइक को रोकने का इशारा किया। बाइक रुकते ही युवकों ने छात्राओं के साथ अभद्रता और छेड़खानी का करने लगे। विरोध करने पर गालियां देकर मारने लगे। इस बीच लोगों की भारी भीड़ एकत्र होने लगी।

घटना की सूचना डायल 112 पर दी 
कुछ राहगीरों और चोटिल पिता ने युवकों को पकड़ने की कोशिश की तो, खुद को फंसता देख युवकों ने अपनी बाइक छोड़ कर भाग निकले। पिता ने घटना की सूचना डायल 112 पर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक को कोतवाली ले आई। इस संबंध में चौकी प्रभारी ने बताया कि अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़े :  संभल शाही मस्जिद विवाद : पथराव और आगजनी में दो की मौत, एसडीएम और एक पुलिसकर्मी घायल 

Also Read