मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव का मामला : हाईकोर्ट ने 15 दिन के लिए टाली सुनवाई, फिलहाल 13 नवंबर को चुनाव नहीं

UPT | Symbolic Image

Oct 17, 2024 19:54

अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव का मामला अब और लंबा खींचता नजर आ रहा है। गोरखनाथ बाबा की ओर से दायर की गई केस वापस करने की अर्जी पर सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने मामले को 15 दिन के लिए टाल दिया है।

Short Highlights
  • मिल्कीपुर में अब 13 नवंबर को उपचुनाव नहीं
  • विधानसभा की 10 में से 9 सीटों पर उपचुनाव का ऐलान
Ayodhya News : अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव का मामला अब और लंबा खींचता नजर आ रहा है। गोरखनाथ बाबा की ओर से दायर की गई केस वापस करने की अर्जी पर सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने मामले को 15 दिन के लिए टाल दिया है। लखनऊ हाईकोर्ट ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव से जुड़ी याचिका पर 2 नवंबर के बाद सुनवाई करने का फैसला किया है। इसके बाद तय हो गया है कि मिल्कीपुर में अब 13 नवंबर को उपचुनाव नहीं होंगे।

गोरखनाथ बाबा की केस वापस की अर्जी पर सुनवाई
गुरुवार को हुई सुनवाई के दौरान भाजपा नेता गोरखनाथ बाबा के वकील संदीप यादव ने कोर्ट में याचिका वापस लेने की अपील की, जिसका सांसद अवधेश प्रसाद के वकील ने विरोध किया। उन्होंने सभी 6 उम्मीदवारों को नोटिस भेजने की मांग करते हुए कहा कि मामले की सुनवाई सभी पक्षों को सुनने के बाद ही होनी चाहिए। हाईकोर्ट में जस्टिस पंकज भाटिया की बेंच ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अखबार में गजट प्रकाशित कराने और सभी पार्टियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बाबा गोरखनाथ ने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी (सपा) नहीं चाहती कि मिल्कीपुर में उपचुनाव हो, इसलिए याचिका वापसी का विरोध किया जा रहा है। 


15 अक्टूबर को उपचुनाव का ऐलान
15 अक्टूबर को चुनाव आयोग ने मिल्कीपुर सीट छोड़कर उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर उपचुनाव का ऐलान किया था, जिसमें मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने लखनऊ हाईकोर्ट में दायर याचिका का हवाला देते हुए कहा था कि चुनाव अभी नहीं होंगे। इसके बाद 15 अक्टूबर को बाबा गोरखनाथ के वकील ने याचिका वापस लेने की बात कही थी। गुरुवार सुबह गोरखनाथ बाबा ने स्पष्ट किया कि याचिका वापस लेने के बाद वह चुनाव आयोग से आग्रह करेंगे कि 9 सीटों के साथ मिल्कीपुर का चुनाव भी कराया जाए। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि मिल्कीपुर में जल्दी चुनाव हो, और भाजपा निश्चित तौर पर यहां जीत हासिल करेगी।

मिल्कीपुर छोड़कर 9 सीटों पर उपचुनाव
उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 10 में से 9 सीटों पर उपचुनाव का ऐलान कर दिया गया है। मतदान 13 नवंबर को होगा, जबकि नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। जिन 9 सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, उनमें 4 पर समाजवादी पार्टी (सपा) और 5 पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने जीत हासिल की थी। इन सीटों में अंबेडकरनगर की कटेहरी, प्रयागराज की फूलपुर, अलीगढ़ की खैर, मिर्जापुर की मझवां, कानपुर की सीसामऊ, मैनपुरी की करहल, मुरादाबाद की कुंदरकी, गाजियाबाद और मुजफ्फरनगर की मीरापुर शामिल हैं।

Also Read