Ayodhya News : एक करोड़ का गबन करने वाले रिटायर नायब तहसीलदार गिरफ्तार, उपकोषागार का लॉक तोड़कर किया था हाथ साफ

UPT | रिटायर नायब तहसीलदार गिरफ्तार।

Dec 29, 2024 00:42

एक करोड़ पांच लाख रुपये गबन के आरोपी रिटायर नायब तहसीलदार रामप्रीत यादव को ईओडब्ल्यू वाराणसी की टीम ने अयोध्या स्थित आवास से गिरफ्तार....

Ayodhya News : एक करोड़ पांच लाख रुपये गबन के आरोपी रिटायर नायब तहसीलदार रामप्रीत यादव को ईओडब्ल्यू वाराणसी की टीम ने अयोध्या स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सुल्तानपुर के कादीपुर तहसील से जनवरी 2020 में रिटायर हुए थे। उपकोषागार का लॉक तोड़कर रुपये उड़ाने का आरोप लगाए गए थे। धनराशि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की अधिग्रहित भूमि के मुआवजे के लिए शासन से जारी हुई थी।



डबल लॉक का ताला काटकर रुपये चोरी
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के लिए अन्य जनपदों की तरह सुल्तानपुर को भी अक्तूबर 2016 में शासन से बजट जारी किया था। अधिग्रहित जमीन के मालिकों को मुआवजे के भुगतान के लिए एक करोड़ पांच लाख रुपये बैंक ऑफ बड़ौदा और शाखा कादीपुर से निकाले गए थे। बैंक से पैसा तहसील के कर्मचारियों और सशस्त्र सुरक्षाकर्मियों के साथ सरकारी जीप से दो बोरियों में भरकर उपकोषागार तहसील कादीपुर में डबल लॉक में रखा गया था। सुरक्षा की दृष्टिगत ड्यूटी थी। अगले दिन डबल लॉक का ताला काटकर रुपये चोरी हो गए।

ये भी पढ़ें : महाकुंभ के लिए नई उड़ानें : अकासा एयर- स्पाइस जेट का विस्तार, प्रयागराज से दिल्ली और जयपुर के लिए सीधी सेवा शुरू

2016 में हुआ था मुकदमा दर्ज
लॉक की एक चाभी आरोपी के पास तथा दूसरी कैशियर के पास थी। घटना के संबंध में खजांची शिलाजीत दुबे ने करीब आठ साल पहले यानी 15 अक्टूबर 2016 को कादीपुर थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया था। ईओडब्ल्यू वाराणसी की जांच में तत्कालीन नायब तहसीलदार रामप्रीत यादव की संलिप्तता पाई गई। निरीक्षक सुनील कुमार वर्मा, स्वामीनाथ प्रसाद, मुख्य आरक्षी हेमंत सिंह और सरफराज अंसारी की टीम ने गिरफ्तारी की।

ये भी पढ़ें : Saharanpur News : गूगल मैप के धोखा से कई घंटे तक जंगल में भटकता रहा मेरठ का परिवार, रास्ता बंद मिलने से हुए परेशान

न्यायालय में पेश किया गया
निरीक्षक सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रामप्रीत यादव अयोध्या जिले के महाराजगंज के अलनाभारी गांव का रहने वाला है। उन्हें सुल्तानपुर के न्यायालय में पेश किया गया। बताया कि इस मामले में सुल्तानपुर के कादीपुर तहसील के पांच और जांच के दायरे में हैं। इस केस में पूर्व नायब तहसीलदार की पहली गिरफ्तारी है।
 

Also Read