अयोध्या में परिवहन मंत्री ने की कई अहम घोषणाएं : डबल डेकर बसों और नए बस अड्डे का किया वादा

UPT | शिक्षकों के अधिवेशन में पहुंचे दयाशंकर सिंह

Dec 28, 2024 22:19

 रामनगरी अयोध्या में प्रदेश के परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने शहरवासियों और श्रद्धालुओं के लिए बड़ी घोषणाएं की हैं। अयोध्या में डबल डेकर बसों के संचालन की बात करते हुए मंत्री ने कहा कि 14 जनवरी 2025 के बाद अयोध्या...

Short Highlights
  • 200 करोड़ रुपये के खर्च से बनेगा एयरपोर्ट की तर्ज पर बस अड्डा
  • डिमांड के अनुसार महाकुंभ को लगाई जाएगी अतिरिक्त बसें

Ayodhya News रामनगरी अयोध्या में प्रदेश के परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने शहरवासियों और श्रद्धालुओं के लिए बड़ी घोषणाएं की हैं। अयोध्या में डबल डेकर बसों के संचालन की बात करते हुए मंत्री ने कहा कि 14 जनवरी 2025 के बाद अयोध्या में डबल डेकर बसों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। इससे यहां आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक डबल डेकर बसों में बैठकर अयोध्या के ऐतिहासिक स्थल और धार्मिक स्थल का आनंद ले सकेंगे। यह घोषणा उन्होंने शहर के मनोहर लाल इंटर कॉलेज में आयोजित शिक्षकों के अधिवेशन में की।

महाकुंभ में बढ़ाई जाएगीं बसें
इसके अलावा मंत्री ने प्रयागराज महाकुंभ के मद्देनज़र अयोध्या में बसों की संख्या बढ़ाने के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि महाकुंभ के दौरान यदि डिमांड बढ़ती है तो अयोध्या में अतिरिक्त बसें लगाई जाएंगी ताकि श्रद्धालुओं को कोई कठिनाई न हो।

अत्याधुनिक बस अड्डे का शिलान्यास जनवरी में
परिवहन मंत्री ने अयोध्या को एक और बड़ी सौगात दी है। उन्होंने बताया कि अयोध्या में एयरपोर्ट की तर्ज पर अत्याधुनिक बस अड्डा बनाया जाएगा। 200 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस बस अड्डे का टेंडर पहले ही हो चुका है और इसका शिलान्यास 14 जनवरी के बाद किया जाएगा। इस बस अड्डे से अयोध्या से लखनऊ, प्रयागराज, काशी और गोरखपुर के लिए शटल सेवा भी शुरू की जाएगी।



'वन नेशन, वन इलेक्शन' का किया समर्थन
पत्रकारों से बातचीत करते हुए परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'वन नेशन, वन इलेक्शन' के फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि यह एक अच्छा निर्णय है। इससे समय और धन की बचत होगी। जिसका उपयोग विकास कार्यों में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बार-बार चुनावों से विकास कार्यों में रुकावट आती है, लेकिन इस निर्णय से देश में विकास की गति तेज होगी।

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. डॉ. मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि
अयोध्या पहुंचने पर दया शंकर सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. डॉ. मनमोहन सिंह की देश सेवा की सराहना की। उन्होंने कहा कि स्व. डॉ. मनमोहन सिंह सादगी के प्रतीक थे। उनके द्वारा देश के लिए किए गए कार्यों को देश कभी नहीं भूलेगा। मंत्री ने कहा कि आर्थिक क्षेत्र में किए गए उनके योगदान से देश को काफी लाभ हुआ और उनका योगदान देश हमेशा याद करेगा। इस मौके पर मंत्री ने डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनका निधन देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है।

Also Read