Barabanki News :  हाजीपुर में चौपाल का हुआ आयोजन, रुदौली विधायक ने सुनीं लोगों की समस्याएं

UPT | चौपाल का हुआ आयोजन।

Dec 28, 2024 19:29

बाराबंकी जनपद की रामसनेही घाट तहसील क्षेत्र के हाजीपुर ग्राम पंचायत में शनिवार को चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल के मुख्य अतिथि...

Barabanki News : बाराबंकी जनपद की रामसनेही घाट तहसील क्षेत्र के हाजीपुर ग्राम पंचायत में शनिवार को चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल के मुख्य अतिथि रुदौली विधायक रामचंद्र यादव रहे। मुख्य अतिथि रामचंद्र यादव को वर्तमान प्रधान राम करन यादव ने बुके देकर स्वागत किया।



चौपाल में 34 शिकायती पत्र आए
पूर्व प्रधान देवीदीन यादव ने विधायक रामचंद्र यादव को  बुके व सप्रेम भेट देकर स्वागत किया। चौपाल में मौजूद जिला विकास अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, पुलिस कर्मी समेत पत्रकार का भी पूर्व प्रधान देवीदीन यादव ने सप्रेम भेट देकर स्वागत किया। ग्राम चौपाल में जिला विकास अधिकारी, भूषण शरण सिंह, खंड विकास अधिकारी विनय कुमार मिश्रा सचिव प्रगति श्रीवास्तव, अनुज श्रीवास्तव की मौजदगी में चौपाल संपन्न हुआ। ग्राम चौपाल में करीब 34 शिकायती पत्र आए। 34 शिकायती पत्र में से हैंड पंप, पेंशन, राशन कार्ड, बनवाने को लेकर लोगों ने अपनी समस्या बताई।
  ये भी पढ़ें : Saharanpur News : गूगल मैप के धोखा से कई घंटे तक जंगल में भटकता रहा मेरठ का परिवार, रास्ता बंद मिलने से हुए परेशान

सभी शिकायतों का निस्तारण करने का निर्देश वही मनरेगा में हुए कार्य को लेकर धांधली का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र ग्राम चौपाल में आई। 34 शिकायती पत्र में से एक भी प्रार्थना पत्र का मौके पर निस्तारण नहीं हो पाया। वही चौपाल में मौजूद रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए एक माह में सभी शिकायतों का निस्तारण करने के लिए कहा। चौपाल में प्रधान रामकरण यादव, देवीदीन यादव, नरेंद्र शुक्ला, बृजराज सिंह, कुलदीप मौर्य बंसराज यादव, आदेश यादव,समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : महाकुंभ के लिए नई उड़ानें : अकासा एयर- स्पाइस जेट का विस्तार, प्रयागराज से दिल्ली और जयपुर के लिए सीधी सेवा शुरू
 

Also Read