Ayodhya News : महाकुम्भ में रामनगरी पहुंचेंगे लाखों श्रद्धालु, चाक चौबंद व्यवस्था में लगा प्रशासन

UPT | आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की टीम अभ्यास करते हुए

Dec 28, 2024 14:17

योध्या जिला प्रशासन प्रयागराज महाकुंभ 2025 को लेकर तैयारियों में जुटा हुआ है। शहर में साफ-सफाई, सरयू घाटों की सुंदर सजावट और चौक-चौराहों की सजावट का काम भी शुरू कर दिया गया है...

Ayodhya News : अयोध्या जिला प्रशासन प्रयागराज महाकुंभ 2025 को लेकर तैयारियों में जुटा हुआ है। शहर में साफ-सफाई, सरयू घाटों की सुंदर सजावट और चौक-चौराहों की सजावट का काम भी शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही प्रशासन और आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा श्रद्धालुओं को जागरूक करने के प्रयास किए जा रहे हैं। महाकुंभ में लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए नगर निगम ने सुगम दर्शन और सुलभ व्यवस्था की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है।

सुरक्षा और आपदा प्रबंधन महत्वपूर्ण मुद्दा
अयोध्या में महाकुंभ के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी, जिससे सुरक्षा और आपदा प्रबंधन एक महत्वपूर्ण मुद्दा बन जाएगा। इस संदर्भ में राज्य आपदा प्रबंधन लखनऊ और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अयोध्या ने गुप्तारघाट पर एक संयुक्त मॉक अभ्यास आयोजित किया। इस अभ्यास में अग्निकांड, डूबने और भगदड़ जैसी आपदाओं से निपटने के तरीके पर फोकस किया गया। अपर जिलाधिकारी (वि/रा) के नेतृत्व में सभी संबंधित अधिकारियों ने इस अभ्यास में भाग लिया और मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने अग्निकांड की स्थिति में कार्रवाई का प्रदर्शन किया।



एनडीआरएफ की टीम ने किया मॉक ड्रिल
दुकानदारों और पर्यटकों को आपदाओं से निपटने के उपायों के बारे में जागरूक करने के लिए एनडीआरएफ की टीम मॉक ड्रिल आयोजित कर रही है। इस ड्रिल के दौरान सिलेंडर से आग लगने पर उसे बुझाने के तरीकों का प्रदर्शन किया गया। इसके अलावा, गुप्तारघाट में भगदड़ जैसी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए क्षेत्राधिकारी, बीकापुर के नेतृत्व में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। नाविकों और वालंटियरों की मदद से घाट पर मौजूद श्रद्धालुओं और पर्यटकों को आपदाओं से बचने के तरीके बताए गए।

मंडलायुक्त ने लिया तैयारियों का जायजा
मंडलायुक्त गौरव दयाल ने महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लिया और रामनगरी में होने वाली समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने रिंग रोड और 84 कोसी परिक्रमा मार्ग के निर्माण की प्रगति पर भी नजर रखी और उसकी समीक्षा करने के निर्देश दिए। पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने महाकुंभ और मकर संक्रांति मेला की तैयारियों को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से घाटों की सफाई और सुरक्षा इंतजामों को पहले से ही मजबूत करने की सलाह दी। 

श्रद्धालुओं के लिए सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित
अधिकारियों ने बताया कि महाकुंभ और माघ मेला के दौरान अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के लिए हर संभव सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। घाटों की सफाई, सुरक्षा व्यवस्थाओं और आपदा प्रबंधन के तहत किए गए अभ्यास से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के अपने धार्मिक कर्तव्यों को निभा सकें।

ये भी पढ़ें- सुरक्षित महाकुंभ : मेले में तैनात हुआ मल्टी डिजास्टर रिस्पांस व्हीकल, आपदाओं से निपटने में होगा कारगर

Also Read