अयोध्या में हॉट एयर बैलून की शुरुआत : पर्यटन को मिलेगा नया आयाम, एक साथ बैठ सकेंगे चार लोग

UPT | हॉट एयर बैलून

Dec 04, 2024 19:03

जहां एक ओर अयोध्या में पर्यटन को नया आयाम मिल रहा है, वहीं अब हॉट एयर बैलून की शुरुआत की गई है, जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुसार पर्यटन को नया रूप देने वाला महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट बन गया है। इस बैलून में सवार होकर सैलानी 250 फीट की ऊंचाई से अयोध्या का भव्य नजारा देख सकेंगे।

Short Highlights
  • बुधवार को नया घाट हैलीपैड पर हॉट एयर बैलून की शुरुआत
  • अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र
  • 10 मिनट की होगी बैलून राइड
Ayodhya News : जहां एक ओर अयोध्या में पर्यटन को नया आयाम मिल रहा है, वहीं अब हॉट एयर बैलून की शुरुआत की गई है, जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुसार पर्यटन को नया रूप देने वाला महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट बन गया है। इस बैलून में सवार होकर सैलानी 250 फीट की ऊंचाई से अयोध्या का भव्य नजारा देख सकेंगे। बुधवार को नया घाट हैलीपैड पर इस सेवा का शुभारंभ किया गया, जो रामलला के भव्य मंदिर के दर्शन के लिए अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक नया आकर्षण बन गया है।

पर्यटन को लगेंगे पंख 
हॉट एयर बैलून सेवा अयोध्या विकास प्राधिकरण और पुष्पक एडवेंचर की साझेदारी से शुरू की गई है। यह प्रोजेक्ट अयोध्या को पर्यटन के क्षेत्र में एक नई दिशा देने में मदद करेगा और विशेषकर युवा पर्यटकों को आकर्षित करेगा। यह सेवा श्रद्धालुओं और पर्यटकों को सरयू नदी और अयोध्या के ऐतिहासिक स्थल का अद्वितीय दृश्य प्रदान करेगी, जिससे अयोध्या को एक रोमांचक पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित किया जाएगा।


10 मिनट की होगी बैलून राइड
इस सेवा की राइड 10 मिनट की होगी और इसका किराया 999 रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है। हॉट एयर बैलून में एक साथ चार लोग सवार हो सकते हैं, जिसमें एक पायलट भी मौजूद रहेगा। रामलला का मंदिर, कनक भवन और सरयू नदी का शानदार दृश्य देखना पर्यटकों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव होगा।

पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा
मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के तहत अयोध्या में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाया जा रहा है। हॉट एयर बैलून के इस प्रोजेक्ट के अलावा भी कई अन्य पर्यटन प्रोजेक्ट आने वाले समय में अयोध्या में शुरू किए जाएंगे, जिससे अयोध्या को पर्यटन के क्षेत्र में एक मजबूत पहचान मिलेगी।

Also Read