महादेवा महोत्सव में नामचीन पहलवानों का दंगल : कुश्ती के दांव पेंच से एक-दूसरे को हराने का किया प्रयास

UPT | दंगल प्रतियोगिता में अतिथिगण और पहलवान

Dec 04, 2024 20:19

महादेवा महोत्सव के छठे दिन दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें देशभर के नामचीन पहलवानों ने अपनी कुश्ती के दांव पेंच आजमाए...

Barabanki News : महादेवा महोत्सव के छठे दिन दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें देशभर के नामचीन पहलवानों ने अपनी कुश्ती के दांव पेंच आजमाए। इस दंगल का उद्घाटन अयोध्या हनुमान गढ़ी से आए महंत बलराम दास महाराज, कुर्सी विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा, पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी, एसडीएम पवन कुमार, और नगर पंचायत अध्यक्ष रामशरण पाठक ने किया।

पहले दिन हुए  19 मुकाबले
दंगल में बुधवार को कुल 19 कुश्तियां आयोजित की गईं। जिसमें नेपाल के शंकर थापा और राजस्थान के मोनू पहलवान के बीच मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में नेपाल के थापा ने जीत हासिल की। इसके बाद जम्मू कश्मीर के फैजल गनी और दिल्ली के दीपू के बीच कुश्ती हुई जो बराबरी पर समाप्त हुई। वहीं अयोध्या के पहलवान जितेंद्र और दिल्ली के पहलवान मोंटी के बीच कुश्ती हुई, जिसमें जितेंद्र ने विजय प्राप्त की। अगली कुश्ती हरियाणा के पहलवान मनजीत और पंजाब के पहलवान बग्गा के बीच हुई जो बहुत ही दिलचस्प रही और इसमें मनजीत ने जीत दर्ज की।



दर्शकों की उमड़ी भीड़
आज की अंतिम कुश्ती अयोध्या के पहलवान नागेंद्र बाबा और जम्मू कश्मीर के पहलवान फैजल गनी के बीच हुई, जिसमें नागेंद्र बाबा ने फैजल गनी को चित कर दिया। दंगल प्रतियोगिता को देखने के लिए भारी संख्या में दर्शक महादेवा महोत्सव में जुटे थे। उनकी सुरक्षा के लिए थाना प्रभारी रामनगर अजय कुमार त्रिपाठी, महादेवा चौकी इंचार्ज संतोष कुमार त्रिपाठी और अन्य पुलिस कर्मी तैनात थे।

Also Read