भाकियू कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन : गौतमबुद्ध नगर में प्रशासन की कार्यशैली का विरोध, प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर जताया रोष

UPT | थानाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपते किसान।

Dec 04, 2024 17:27

भाकियू टिकैत के कार्यकर्ताओं ने गौतमबुद्ध नगर में प्रशासनिक कार्यशैली के विरोध में प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। थाना प्रभारी को सौंपे गए ज्ञापन में किसानों ने आरोप लगाया कि आंदोलनकारियों को हिरासत में लेकर उनकी आवाज़ दबाने के दमनकारी कदम उठाए जा रहे हैं।

Barabanki News : भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) टिकैत के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को गौतमबुद्ध नगर में प्रशासन की कार्यशैली के विरोध में प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। बाराबंकी के जैदपुर थाना परिसर में पहुंचे दर्जनों किसानों ने प्रशासन द्वारा किसानों पर की जा रही कार्यवाही को अनुचित बताते हुए विरोध प्रकट किया।



तहसील अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा
दोपहर करीब 12:30 बजे, तहसील अध्यक्ष शिवनारायण सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी अमित प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि गौतम बुद्ध नगर में भूमि अधिग्रहण के मुद्दे पर आंदोलन कर रहे किसानों को पुलिस और प्रशासन द्वारा अनुचित रूप से दबाने का प्रयास किया जा रहा है। किसानों ने दावा किया कि आंदोलनकारियों को जबरन हिरासत में लिया गया और उनकी आवाज को दबाने के लिए दमनकारी कदम उठाए गए।

आपात पंचायत में लिया फैसला
तहसील अध्यक्ष शिवनारायण सिंह ने बताया कि यह कदम भाकियू टिकैत के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर उठाया गया है। किसानों की समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय कार्यालय में एक आपात पंचायत बुलाई गई थी, जिसमें थानों का घेराव करने और प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया।

किसानों की मांगें
भाकियू टिकैत ने मांग की है कि गौतम बुद्ध नगर में गिरफ्तार आंदोलनकारी किसानों को तुरंत रिहा किया जाए। साथ ही, भूमि अधिग्रहण से जुड़े मुद्दों को लेकर किसानों की मांगों को पूरा किया जाए। ज्ञापन में प्रशासन की "मनमानी" कार्यशैली की निंदा करते हुए इसे लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ बताया गया।

थाना परिसर में शांतिपूर्ण प्रदर्शन
ज्ञापन सौंपने के दौरान किसानों ने शांतिपूर्ण ढंग से अपना विरोध जताया। उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। इस मौके पर कई किसान नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। भारतीय किसान यूनियन टिकैत का यह प्रदर्शन पूरे प्रदेश में प्रशासन के खिलाफ उनके आक्रोश को दर्शाता है। किसानों ने स्पष्ट किया कि उनकी लड़ाई तब तक जारी रहेगी, जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता। 

ये भी पढ़े : यूपी कॉलेज विवाद में नया मोड़ : सेंट्रल सुन्नी वक्फ बोर्ड ने लेटर जारी किया, कॉलेज की संपत्ति पर कोई दावा नहीं

Also Read