सुस्वागतम 2025 : नववर्ष में खुशियां अपार, अयोध्या को मिलेंगे हर्बल पार्क, स्टेडियम और बहुत कुछ...

UPT | रामनगरी को नववर्ष में मिलेंगे हर्बल पार्क, स्टेडियम और बहुत कुछ।

Jan 01, 2025 10:11

अयोध्या को वैभवशाली बनाने में केंद्र और राज्य सरकार की ओर से कई परियोजनाएं स्वीकृत हैं। कुछ परियोजनाओं के वर्ष 2025 में पूरी हो जाने की उम्मीद है। रामनगरी को विश्वस्तरीय बनाने की योजना के तहत ही प्रदेश की योगी सरकार ने भारी...

Short Highlights
  • विश्व की समृद्धि नगरी बनाने में जुटी केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार।
  • सांस्कृतिक और पौराणिक विरासतों के साथ होगा आधुनिकता का संगम।

Ayodhya News : अयोध्या को वैभवशाली बनाने में केंद्र और राज्य सरकार की ओर से कई परियोजनाएं स्वीकृत हैं। कुछ परियोजनाओं के वर्ष 2025 में पूरी हो जाने की उम्मीद है। रामनगरी को विश्वस्तरीय बनाने की योजना के तहत ही प्रदेश की योगी सरकार ने भारी भरकम बजट दी है। हर्बल पार्क, स्टेडियम, केंद्रीय विद्यालय, रिंग रोड और फोरलेन पर काम शुरू हो चुका है। ऐसे में पौराणिक और आधुनिकता का खजाना लिए नया वर्ष 2025 भी समृद्धि में बड़ा योगदान देगा।

सरयू के किनारे बन रही पंचवटी द्वीप
प्रदेश की योगी सरकार रामनगरी अयोध्या को 2025 में एक और सौगात देने जा रही है। भगवान राम के वन गमन पर आधारित पंचवटी द्वीप का निर्माण सरयू नदी के किनारे जमथरा घाट पर लगभग 75 एकड़ जमीन पर 100 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा है। पंचवटी द्वीप में पर्यटन के लिहाज से श्रद्धालुओं के टेंट सिटी, फूड हब और बच्चों के इंजॉय के लिए सुविधा रहेगी। भगवान राम के जीवन चरित्र से जुड़े प्रसंगों की जानकारी के साथ त्रेता युगीन व्यवस्था का भी अनुभव और आभास होगा। पंचवटी द्वीप में मूर्तियों के माध्यम से चाहे वह ऋषि मुनि हो या फिर अहिल्या, श्रद्धालुओं को रामायण कालीन प्रसंग को बताने की की जाएगी कोशिश।

दौलतपुर बनेगी अयोध्या को नई पहचान
उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की इस योजना को अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित किया जा रहा है। अयोध्या से 12-15 किमी. दूर सोहावल तहसील के कोला मोइया कपूरपुर के पास रायबरेली रोड स्थित दौलतपुर में समदा पक्षी विहार के पास इसे काफी तेजी से विकसित किया जा रहा है। यहां मिट्टी के घरों में गांव की संस्कृति से रूबरू कराया जाएगा। ग्रामीण परिवेश के बीच मिट्टी की सोंधी खुशबू रूपी दौलत अयोध्या आने वाले पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करेगी। पर्यटकों के हिसाब से यहां के घरों का पुनरुद्धार कराया जा रहा है। आम के पेड़ों की छांव के बीच भोजन का भी आनंद अलग ही अनुभूति कराया जाएगा। यहां ग्रामीण परिवेश वाले घर का एक दिन का किराया 9500 रुपये होगा।

क्वीन हो ह्वांग पार्क में लुत्फ उठा सकेंगे पर्यटक
अयोध्या में बन रहे पर्यटन केंद्रों में जल्द ही कोरियाई राजकुमारी के नाम पर बनने वाला पार्क नई सज-धज के साथ शामिल होने वाला है। रामकथा पार्क के पास क्वीन हो ह्वांग (Queen Heo Hwang) पार्क पर्यटकों के लिए खोलने की तैयारी पूरी कर ली गई है। दक्षिण कोरिया और अयोध्या के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए सरयू तट पर विकसित किए गए क्वीन हो मेमोरियल पार्क को हर तरह से पर्यटकों के अनुकूल बनाने की कोशिश की गई है।

छह एकड़ में बनेगा बायो डायवर्सिटी पार्क
इस पार्क में कैफेट एरिया, ओपन थ्रियेटर, पार्किंग और लाइट साउंड फाउंटेन के अलावा हरित क्रांति को बढ़ावा दिए जाने के उद्देश्य से अलग-अलग तरह के पेड़ पौधे लगाए जाएंगे। नेशनल बोटेनिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट लखनऊ (एनडीआरआई) से आए वैज्ञानिकों डॉ. विजय विष्णु, डॉ. सुमित वेहरा, डॉ. केसी की टीम निर्माण स्थल का बारीकी से जायजा लिया। नगर आयुक्त सुमित कुमार ने बताया कि प्रस्तावित बायो डायवर्सिटी पार्क पुरानी योजना है। संशोधित डीपीआर कार्यदायी संस्था सीएंडडीएस द्वारा बनाकर शासन को स्वीकृति के लिए भेजा गया है।

खेल को बढ़ावा देने ने के लिए स्टेडियम
खेलों के लिए अयोध्या में अब बेहतर इंतजाम किए जाएंगे। खेलों की आधुनिक सुविधाएं दी जाएंगी। इसके तहत नए खेल स्टेडियम और स्पोर्ट्स हॉस्टल के साथ साथ खेल ढांचे को बिल्कुल नया रूप दिया जाएगा। यहां क्रिकेट स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय स्वरूप दिया जाएगा। फिलहाल प्रथम श्रेणी के क्रिकेट मुकाबले हो सकें, ऐसी तैयारी की जा रही है। खेल स्टेडियम और स्पोर्ट्स हॉस्टल निर्माण के अलावा स्टेडियम में फ्लड लाइट, हॉकी के लिए एस्ट्रो टर्फ स्टेड की व्यवस्था रहेगी।

दूसरा केंद्रीय विद्यालय, रिंग रोड का उपहार
सौगातों के क्रम में जहां अयोध्या में रिंगरोड योजना है, वहीं 84 कोसी परिक्रमा मार्ग के फोरलेन बनाए जाने का काम तेजी से चल रहा है। पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि उक्त तीनों कार्यों की स्वीकृति खुद भाग दौड़ कर कराई है। रेलवे लाइन के दोहरीकरण के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में तीन मुख्य मार्गों को प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सौगात स्वरूप साल के अंत तक मिलने की उम्मीद है।

Also Read