Barabanki News : ट्रेन के आगे कूदकर किशोरी ने दी जान, मामले की जांच में जुटी पुलिस

UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Dec 24, 2024 19:12

बाराबंकी मैं दरियाबाद इलाके के लखनऊ-अयोध्या रेलवे ट्रैक पर एक को किशोरी ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। मौके पर...

Barabanki News : बाराबंकी मैं दरियाबाद इलाके के लखनऊ-अयोध्या रेलवे ट्रैक पर एक को किशोरी ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। मौके पर मौजूद लोगों और रेलवे विभाग के कर्मचारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है। हादसे के बाद काफी देर तक दो ट्रेनें रोकनी पड़ीं।

वंदे भारत ट्रेन के सामने की आत्महत्या
जानकारी के अनुसार, यह घटना दरियाबाद कोतवाली क्षेत्र में पतुलकी गांव के पास की है। यहां पर मंगलवार सुबह वंदे भारत एक्सप्रेस अयोध्या से लखनऊ की ओर जा रही थी। इस दौरान दरियाबाद रेलवे स्टेशन से 10 किलोमीटर दूर अयोध्या की तरफ ट्रेन के सामने एक किशोरी ने अचानक छलांग लगा दी। लोको पायलट के अनुसार उन्होंने तुरंत ब्रेक लगाई मगर युवती इंजन के नीचे फंस गई। जिसके कारण उसकी मौत हो गई। 

पतुलकी गांव की रहने वाली थी मृतका 
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। मृतक युवती की पहचान पतुलकी गांव निवासी लवकेश की पुत्री नैंसी के रूप में हुई। हादसे के बाद वंदे भारत ट्रेन पांच मिनट तक रुकी रही। जिसके बाद मार्ग बाधित होने के कारण पीछे सियालदाह एक्सप्रेस को भी 15 मिनट रोकना पड़ा। दरियाबाद के कोतवाल मनोज सोनकर ने बताया कि प्रथमदृष्टया किशोरी ने आत्महत्या की है। मामले की जांच की जा रही है।

Also Read