केंद्रीय गृहमंत्री के बाबा साहब अम्बेडकर के बयान पर गुस्साए विपक्ष ने आंदोलन शुरू कर दिया है। मंगलवार को बसपा, कांग्रेस, अपनादल...
Dec 25, 2024 00:03
केंद्रीय गृहमंत्री के बाबा साहब अम्बेडकर के बयान पर गुस्साए विपक्ष ने आंदोलन शुरू कर दिया है। मंगलवार को बसपा, कांग्रेस, अपनादल...
Ayodhya News : केंद्रीय गृहमंत्री के बाबा साहब अम्बेडकर के बयान पर गुस्साए विपक्ष ने आंदोलन शुरू कर दिया है। मंगलवार को बसपा, कांग्रेस, अपनादल (कमेरावादी) ने विरोध किया। वहीं सपा के राष्ट्रीय महासचिव व अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद ने गृहमंत्री से माफी मांगने नहीं तो राष्ट्रपति से बर्खास्त करने की मांग की है। इतना ही नहीं 26 दिसम्बर को मिल्कीपुर के पांच नम्बर चौराहे पर धरना प्रदर्शन की बात कही है।
सरकार की घेराबंदी की तैयारी में जुट गई सपा
प्रेस कांफ्रेन्स कर रहे सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। इसे लेकर समाजवादी पार्टी देश और प्रदेश सरकार की घेराबंदी की तैयारी में जुट गई हैं। पार्टी ने जहां अपना तीखा तेवर दिखाया है वहीं रामनगरी अयोध्या में सप्तसागर में मकान ढहाए जाने को लेकर आन्दोलन की चेतावनी दी है। मंगलवार को प्रेस वार्ता में सांसद अवधेश प्रसाद ने कई मुद्दों पर सरकार को घेरा और सवाल उठाए। सांसद ने बाबा साहब आंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी को लेकर कड़ा विरोध दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि यदि इस मुद्दे पर गृहमंत्री अमित शाह माफी नहीं मांगते हैं तो राष्ट्रपति को उन्हें तत्काल बर्खास्त कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि संविधान निर्माता पर की गई टिप्पणी पूरे देश और संविधान का अपमान है।
26 दिसंबर को मिल्कीपुर में सपा पार्टी करेगी प्रदर्शन
सांसद ने कहा कि जिस तरह से भाजपा देश को बांटने का काम कर रही है वह घातक है। सांसद अवधेश प्रसाद ने बताया कि 26 दिसंबर को मिल्कीपुर के चौराहा नंबर पांच पर समाजवादी पार्टी प्रदर्शन करेगी। प्रदर्शन के माध्यम से अमित शाह से माफी की मांग करेगी। इसके अलावा सांसद ने अयोध्या धाम के सप्तसागर में निर्माणाधीन मकान पर बिना नोटिस बुलडोजर चलाये जाने को लेकर आक्रोश जताया। उन्होंने कहा कि बिना नोटिस के प्रशासन ने एक गरीब का घर गिराया है इसे लेकर समाजवादी पार्टी शीघ्र आंदोलन करेगी।
किसान की पिटाई करने वाले मिलकर्मियों पर कार्रवाई की मांग
प्रेस कांफ्रेन्स के दौरान रौजागांव चीनी मिल में एक किसान की पिटाई को लेकर भी सांसद ने गहरी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि यदि आरोपी मिल कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई, तो समाजवादी पार्टी सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होगी। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव, पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन, पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव, पूर्व विधायक जयशंकर पांडेय, पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी रुश्दी मियां, पूर्व एमएलसी लीलावती कुशवाहा और बीकापुर विधानसभा के प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज खान गब्बर आदि मौजूद रहे।