Ayodhya News : महाकुंभ से अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश... 

UPT | समीक्षा बैठक करते कमिश्नर गौरव दयाल।

Dec 24, 2024 16:37

प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ 2025 को लेकर अयोध्या में अब तक की तैयारियों की समीक्षा के लिए बैठक की गई। कमिश्नर गौरव दयाल ने अफसरों को चेताया कि महाकुंभ के श्रद्धालुओं को अयोध्या में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करानी...

Short Highlights
  • मंडलायुक्त गौरव दयाल ने अफसरों के साथ तैयारियां परखीं।
  • परिक्रमा मार्ग निर्माण में बाधाएं दूर करने के लिए टीम बनाने के निर्देश।

Ayodhya News :  प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ 2025 को लेकर अयोध्या में अब तक की तैयारियों की समीक्षा के लिए बैठक की गई। कमिश्नर गौरव दयाल ने अफसरों को चेताया कि महाकुंभ के श्रद्धालुओं को अयोध्या में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करानी होंगी। परिक्रमा मार्ग निर्माण में जो भी बाधाएं हैं, उनके निस्तारण के लिए टीम बनाएं। टीम में डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कानूनगो, लेखपाल तथा लोक निर्माण विभाग के एई व जेई हों। इनकी ड्यूटी लगाकर सभी बाधाओं का निस्तारण शीघ्र करें। इसकी माॅनीटरिंग नियमित हो। परिक्रमा मार्ग पर पूर्व में निर्मित नाले यदि क्षतिग्रस्त हों और पानी भरने की समस्या आ रही हो, तो उनका तत्काल समाधान कराएं। निर्माणाधीन रिंग रोड व 84 कोसी परिक्रमा मार्ग के प्रगति की भी समीक्षा के निर्देश दिए।

साफ सफाई के साथ सुरक्षा जरूरी 
पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने कहा कि आगामी दिनों में महाकुंभ व प्रान्तीयकृत मकर संक्रांति मेला है। ऐसे में लाखों श्रद्धालु सरयू में स्नान करने पहुंचेंगे। इससे पहले ही घाटों की साफ सफाई व घाटों पर सुरक्षा के दृष्टिगत सभी तैयारियां कर ली जाएं। डीएम चन्द्र विजय सिंह ने कहा कि निर्माणाधीन 14 कोसी व पंचकोसी परिक्रमा मार्ग की बाधाओं का निस्तारण गठित टीम की आपसी समन्वय के साथ कार्य को पूर्ण कराएं। एसएसपी राजकरन नय्यर ने कहा कि सरयू घाट/स्नान घाट पर किन्हीं किन्हीं स्थानों पर लाइट की व्यवस्था की आवश्यकता है, इसके लिए सम्बंधित अधिकारी उक्त स्थान पर लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित करायें। 

ये अधिकारी रहे मौजूद
अयोध्या विकास प्राधिकरण के सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में एडीएम सिटी सलिल कुमार पटेल, एडीएम वित्त एवं राजस्व महेन्द्र कुमार सिंह, एडीएम प्रशासन अनिरुद्ध प्रताप सिंह, एडीएम कानून व्यवस्था, एसडीएम सदर, मुख्य अभियन्ता लोक निर्माण विभाग सहित अधिशाषी अभियन्ता, अवर अभियन्ता व अन्य उपस्थित रहे।

Also Read