Barabanki News : टप्पेबाजी करने वाली दो महिलाएं गिरफ्तार, जानें कैसे देतीं थीं वारदात को अंजाम...

UPT | पुलिस की गिरफ्त में टप्पेबाजी की आरोपी महिलाएं।

Nov 05, 2024 16:03

बाराबंकी में पुलिस ने टप्पेबाजी करने वाली दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस लाइन के पास से टप्पेबाजी में उड़ाए गए 5 हजार की नगदी और मोबाइल फोन भी बरामद किया गया...

Barabanki News : बाराबंकी में पुलिस ने टप्पेबाजी करने वाली दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस लाइन के पास से टप्पेबाजी में उड़ाए गए 5 हजार की नगदी और मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है।

क्या है पूरा मामला
मामला जनपद के नगर कोतवाली इलाके का है। दशहरा बाग की रहने वाली महिला रेशमा ने तहरीर देते हुए बताया कि वह अपने पति के साथ ई-रिक्शा से जा रही थी। नाका सतरिख चौराहे के पास दो अज्ञात महिलाओं ने उसके चेहरे को अपने पल्लू से ढक दिया और धक्का मुक्की कर उसका पर्स लेकर ई-रिक्शा से उतर गईं। उनके पर्स में 5 हजार की नकदी और मोबाइल फोन था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया था और एसपी के निर्देश पर मामले की छानबीन में जुटी थी।
 
ऐसे देती थीं वारदात को अंजाम
मामले की जांच कर रही पुलिस ने मंगलवार को मैन्युअल इंटेलिजेंस और डिजिटल डाटा की मदद से घटना का खुलासा करते हुए दो महिलाओं अमीषा देवी और पिंकी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार महिलाओं के पास से 5 हजार की नगदी और मोबाइल फोन बरामद हुआ है। पूछताछ में महिलाओं ने बताया कि वे दोनों भीड़भाड़ वाले स्थान जैसे बस स्टैंड, ऑटो रिक्शा आदि पर अधिकतर महिलाओं को चकमा देकर इस प्रकार की घटनाएं करती हैं। 

Also Read