डीएम से मिले शिवपाल यादव : सपा महासचिव का आरोप- चुनाव में धांधली की तैयारी, पार्टी के कार्यकर्ताओं को किया जा रहा परेशान

UPT | समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव

Nov 05, 2024 17:24

अम्बेडकरनगर में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने निष्पक्ष चुनाव की मांग को लेकर जिलाधिकारी से मुलाकात की। मंगलवार सुबह शिवपाल यादव कलेक्ट्रेट पहुंचे...

Ambedkar Nagar News : अम्बेडकरनगर में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने निष्पक्ष चुनाव की मांग को लेकर जिलाधिकारी से मुलाकात की। मंगलवार सुबह शिवपाल यादव कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने जिलाधिकारी अविनाश सिंह के साथ बातचीत की। इस मुलाकात के दौरान शिवपाल यादव ने उपचुनाव को पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ कराने की आवश्यकता पर जोर दिया। शिवपाल यादव की इस पहल से स्थानीय राजनीतिक माहौल में हलचल मच गई है और उनके समर्थकों ने भी इस मांग का समर्थन किया है।

यह भी पढ़ें- झारखंड में गरजे सीएम योगी : मंत्री आलमगीर की तुलना औरंगजेब से की, 'बंटेंगे तो कटेंगे' का नारा फिर दोहराया

शिवपाल यादव की जिलाधिकारी से मुलाकात

मंगलवार सुबह लगभग 10:30 बजे पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव सांसद लालजी वर्मा, विधायक राम अचल राजभर, राम मूर्ति वर्मा, त्रिभुवन दत्त, जिलाध्यक्ष जंगबहादुर यादव, डॉ. अभिषेक और अन्य नेताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी अविनाश सिंह से करीब 40 मिनट तक बातचीत की। इस मुलाकात में शिवपाल यादव ने निष्पक्ष उपचुनाव कराने की मांग की, जिससे चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके।



अधिकारियों पर धमकाने का आरोप
डीएम कार्यालय से बाहर निकलने के बाद शिवपाल यादव ने कहा कि पहले उपचुनाव की तारीख 13 को थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 20 कर दिया गया है। उन्होंने शिकायतें दर्ज कराई हैं कि जिला पंचायत अधिकारी, डीडीओ, वीडीओ और एडीओ जैसे अधिकारी गांव-गांव जाकर लोगों को धमका रहे हैं। शिवपाल यादव ने इस मामले को गंभीर बताते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधियां लोकतंत्र के लिए हानिकारक हैं। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए ताकि चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष और स्वतंत्र हो सके।

यह भी पढ़ें- यूपी मदरसा एक्ट : मुस्लिम धर्म गुरुओं ने कहा- अपने ढंग से काम की मिलेगी आजादी, दानिश अंसारी बोले- अच्छी नीयत से किया काम

सपा कार्यकर्ताओं को धमकाने का मामला
शिवपाल यादव ने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी से जुड़े लोगों को धमकाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ अधिकारी उन्हें चेतावनी दे रहे हैं कि अगर समाजवादी पार्टी को वोट दिया गया, तो उन पर कई मुकदमे लाद दिए जाएंगे, जिससे वे परेशान हो जाएंगे। शिवपाल ने डीएम से मिलकर निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग की। उन्होंने बताया कि प्रशासन की तरफ से भरोसा दिया गया है कि चुनाव निष्पक्ष तरीके से होंगे और जो भी शिकायतें आएंगी, उन्हें गंभीरता से सुना जाएगा।

Also Read