Barabanki News : सिपाहियों ने मांगी घूस फिर दी एनकाउंटर की धमकी, एसपी के एक्शन से हड़कंप... 

UPT | बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह।

Nov 05, 2024 15:49

बाराबंकी के सोमैय्या चौकी पर तैनात दो सिपाहियों पर अवैध वसूली का आरोप लगने के बाद पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने कार्रवाई करते हुए उन्हें लाइन हाजिर कर दिया है। आरोप है कि इन सिपाहियों ने एक मामले में आरोपी...

Barabanki News : बाराबंकी के सोमैय्या चौकी पर तैनात दो सिपाहियों पर अवैध वसूली का आरोप लगने के बाद पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने कार्रवाई करते हुए उन्हें लाइन हाजिर कर दिया है। आरोप है कि इन सिपाहियों ने एक मामले में आरोपी को छोड़ने के बदले 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।

ये है पूरा मामला
ग्राम पंचायत ढकौली के ग्राम प्रधान अंजै मिश्रा द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय और नगर कोतवाल को दिए गए शिकायती पत्र के अनुसार, सोमैय्या चौकी के सिपाही रोहित सरोज और राजकुमार ग्राम पंचायत के निवासी धर्मराज को एक विवाद में गिरफ्तार कर चौकी ले गए। धर्मराज का भाई गणेश जब अपनी पैरवी करने चौकी पहुंचा, तो दोनों सिपाहियों ने उसे भी बैठा लिया और फिर आरोपी को छोड़ने के बदले 20 हजार रुपये की मांग की।

एनकाउंटर की धमकी देने का आरोप
ग्राम प्रधान ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने सिपाही रोहित सरोज से फोन पर संपर्क किया और मामले की उचित तरीके से कार्रवाई करने की अपील की, तो सिपाही नाराज हो गया और न सिर्फ दोनों भाइयों को धमकी दी, बल्कि उन्हें पीटकर चालान भी कर दिया। ग्राम प्रधान का कहना था कि सिपाहियों ने उन्हें और उनके गांव के दोनों भाइयों को धमकी दी कि अगर वे सीधे तरीके से बात नहीं समझेंगे, तो उनका और प्रधान अंजै मिश्रा का एनकाउंटर भी कर देंगे।

शिकायत पर एसपी गंभीर
इसके बाद, जब दोनों भाई मोटर साइकिल लेने चौकी पहुंचे, तो सिपाहियों ने उनसे 4 हजार रुपये और ले लिए। ग्राम प्रधान ने इस मामले को गंभीरता से उठाया और बताया कि सोमैय्या चौकी के सिपाही क्षेत्र में अवैध वसूली की खौ़फनाक प्रवृत्ति को बढ़ावा दे रहे हैं, जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं। इस गंभीर आरोप की जांच के बाद पुलिस अधीक्षक ने दोनों सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। उन्होंने मामले की जांच जारी रखने के निर्देश दिए हैं।

Also Read