Jul 25, 2024 20:38
https://uttarpradeshtimes.com/ayodhya/bjp-ministers-held-a-meeting-and-brainstormed-about-the-sure-victory-in-the-milkipur-assembly-by-election-30197.html
जनपद के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही, मंत्री मयंकेश्वर सिंह, गिरीश यादव, सतीश शर्मा, एमएलसी अवनीश पटेल तथा जनपद के पार्टी पदाधिकारियों ने गुरुवार को मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के पार्टी के सभी मंडल अध्यक्षों तथा प्रभारियों के साथ सहादतगंज पार्टी कार्यालय में बैठक की। बैठक में उपचुनाव को लेकर मंथन किया गया। जिले के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि बूथ समिति के कार्यकर्ता अपने क्षेत्रों में लोगों से...
Short Highlights
- मिल्कीपुर के सभी मंडल अध्यक्षों प्रभारियों के साथ पार्टी कार्यालय में हुई बैठक
- प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने नाराज लोगों को मनाने को कहा
Ayodhya News : अयोध्या जनपद के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही, मंत्री मयंकेश्वर सिंह, गिरीश यादव, सतीश शर्मा, एमएलसी अवनीश पटेल तथा जनपद के पार्टी पदाधिकारियों ने गुरुवार को मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के पार्टी के सभी मंडल अध्यक्षों तथा प्रभारियों के साथ सहादतगंज पार्टी कार्यालय में बैठक की।
बैठक में उपचुनाव को लेकर मंथन किया गया। जिले के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि बूथ समिति के कार्यकर्ता अपने क्षेत्रों में लोगों से लगातार सम्पर्क व संवाद करते रहें। मंडल के पदाधिकारी शक्ति केन्द्र तथा बूथ के कार्यकताओं से समीक्षा करते रहें। विगत चुनाव में जो बूथ कमजोर थे उन पर ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है। जो मतदाता किन्हीं कारणों से नाराज हैं उनसे मंडल और जिले के पदाधिकारी सम्पर्क करें। विगत चुनाव में विपक्ष के द्वारा झूठ फैलाकर चुनाव में जीत दर्ज की गई। विपक्ष के इस झूठ के बारे में कार्यकर्ता जनता से चर्चा अवश्य करें।
बूथ जीतने से ही चुनाव में मिलती ही विजय : मंत्री मयंकेश्वर सिंह
चुनावी बैठक को संबोधित कर रहे प्रदेश सरकार के मंत्री मयंकेश्वर सिंह ने कहा कि बूथ विजय से ही चुनाव में जीत होती है। विगत चुनाव में जिस प्रकार से झूठ के बल पर चुनाव को प्रभावित किया गया उसका पर्दाफाश कार्यकताओं को करना है। वहीं मंत्री गिरीश यादव ने मंडल के सभी पदाधिकारियों को क्षेत्र में एक्टिव रहने तथा बूथ पदाधिकारियों से नियमित सम्पर्क में रहने को कहा। मंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि कार्यकर्ता हर घर तथा हर मतदाता से सम्पर्क करें उन्हें सरकार की नीतियों तथा जनकल्याण कारी योजनाओं के बारे में अवगत कराएं। बैठक में जिला प्रभारी मिथिलेश त्रिपाठी, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, कमला शंकर पाण्डेय, राघवेंद्र पांडे, शैलेंद्र कोरी, राधेश्याम त्यागी मिल्कीपुर विधानसभा के चारों मंडलों के अध्यक्ष व प्रभारी मौजूद रहे।