Nov 09, 2024 00:50
https://uttarpradeshtimes.com/ayodhya/ram-mandir-construction-committee-meeting-concluded-construction-will-be-completed-soon-48791.html
राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक के बाद समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप राम मंदिर निर्माण कार्य पूर्ण करना प्राथमिकता है।मजदूरों की कमी से राम मंदिर निर्माण में देरी हो रही है। बताया कि सामग्री आपूर्ति में कोई कठिनाई नहीं है
Ayodhya News : श्रीराम मंदिर अयोध्या के निर्माण को लेकर दो दिवसीय बैठक शुक्रवार को संपन्न हुई। राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि मजदूरों की कमी के कारण निर्माण में देरी हो रही है, जबकि सामग्री आपूर्ति में कोई कठिनाई नहीं है। परकोटा में एक किलोमीटर लंबा परिक्रमा पथ और 6 मंदिरों के निर्माण के लिए 8.30 लाख क्यूबिक फिट बंसी पहाड़पुर पत्थर की आवश्यकता थी, जो प्राप्त हो चुका है। निर्माण कार्य जून 2025 तक पूरा होने का लक्ष्य है, लेकिन अब इसमें तीन महीने की देरी हो सकती है।
दिसम्बर तक पूरा हो जाएगा मूर्तियों का निर्माण कार्य
मन्दिर निर्माण समिति अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि मूर्तिकारों ने आश्वासन दिया है की मंदिर में जितनी मूर्तियां स्थापित होनीहैं वह दिसंबर तक पूर्ण हो जाएगी। जिन मूर्तियों का निर्माण जयपुर में हो रहा है जिसमे भगवान राम लला के दरबार की मूर्ति, सप्त मंदिरों की मूर्ति, परकोटा के 6 मंदिरों की मूर्ति यह सभी दिसंबर के अंत तक आयोध्या पहुंच जाएंगी।
सप्त ऋषि मंदिर के बीच बनाया जाएगा एक छोटा सा सरोवर
निर्माण समिति अध्यक्ष ने बताया कि राम मंदिर के सामने महर्षि वाल्मीकि का मंदिर होगा।श्रद्धालुओं के प्रवेश करते ही महर्षि वाल्मीकि मन्दिर दिखेगा। इतना ही नहीं सप्त मंदिर के बीच में सरोवर भी बनाया जाएगा। चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र ने कहा कि निर्माणाधीन प्रथम तल पर कुछ जगहों पर पत्थर में कमजोरी है, पत्थर की वो मोटाई नहीं है जो होनी चाहिए, वह कमजोर लग रहा है। कुछ जगहों पर पत्थर हटाकर मकराना के पत्थर लगाए जाएंगे। बताया कि महर्षि वाल्मीकि मंदिर के ठीक सामने सातवां मंदिर अगस्तय मुनि का होगा। यहाँ बनने वाले सरोवर में श्रद्धालु आचमन कर सप्त मंदिर के दर्शन कर सकेंगे।