सुल्तानपुर में सामूहिक विवाह योजना घोटाला : अपात्र लाभार्थियों से वसूली जाएगी राशि और सामान, तीन अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज

UPT | Mass Marriage Scheme Scam

Aug 18, 2024 14:53

बल्दीराय विकास खंड के महुली और भखरी गांव में 12 अपात्र महिलाओं को योजना का लाभ दिलाया गया था। इस मामले में जांच के बाद जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अधिकारियों के खिलाफ...

Short Highlights
  • सुल्तानपुर में सामूहिक विवाह योजना में बड़ा घोटाला
  • 12 अपात्र महिलाओं को योजना का लाभ दिलाया गया 
  • राशि और सामान वापस लेने का निर्णय 
Sultanpur News : उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में सामूहिक विवाह योजना में बड़ा घोटाला होने की बात सामने आई। बल्दीराय विकास खंड के महुली और भखरी गांव में 12 अपात्र महिलाओं को योजना का लाभ दिलाया गया था। इस मामले में जांच के बाद जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है और अपात्र लाभार्थियों से दी गई राशि और सामान वापस लेने का निर्णय लिया है।

12 महिलाएं पाई गई अपात्र
दरअसल, यह घटना 11 जुलाई को हुई, जब बल्दीराय विकास खंड में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में इन 12 महिलाओं की शादी करवाई गई। मामला सामने आने के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) ने तीन सदस्यीय टीम गठित कर जांच कराई। जांच में ये महिलाएं अपात्र पाई गईं और 16 अगस्त को टीम ने अपनी रिपोर्ट सीडीओ को सौंप दी।



इनपर दोषियों पर हुई कार्रवाई
वहीं जांच रिपोर्ट के आधार पर समाज कल्याण विभाग के प्रभारी एडीओ बल्दीराय अभिषेक गिरी, ब्लॉक के लिपिक संदीप मिश्र और गांव की महिला दलाल कंचन को दोषी पाया गया। जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना के निर्देश पर इन तीनों के खिलाफ बल्दीराय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। यह कार्रवाई योजना में हुए घोटाले और नियमों के उल्लंघन के लिए की गई है।

अपात्र महिलाओं को लौटानी होगी धनराशि और उपहार
इस प्रकरण में अगली कड़ी के रूप में, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि अपात्र पाई गईं 12 महिलाओं को नोटिस जारी किया गया है। उन्हें योजना के तहत दी गई धनराशि और उपहार स्वरूप दिए गए सामान को वापस करना होगा। यदि वे ऐसा नहीं करतीं, तो उनके खिलाफ रिकवरी सर्टिफिकेट (आरसी) जारी किया जाएगा। 

ये भी पढ़ें- रक्षाबंधन पर बहनों को मिलेगी मुफ्त बस यात्रा : अकबरपुर डिपो 18-19 अगस्त को चलाएगा विशेष सेवा, 70 बसें करेंगी परिचालन

Also Read