Ayodhya News : किसान पंचायत कर भाकियू ने चेताया, किसान समस्याओं का निस्तारण नहीं हुआ तो होगा बड़ा आंदोलन

UPT | एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए।

Jan 09, 2025 23:37

किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए गुरुवार को सोहावल तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) ने पंचायत हुई...

Short Highlights
  • सोहावल तहसील परिसर में भाकियू अराजनैतिक की लगी पंचायत।
  • एसडीएम को पांच मांगों का ज्ञापन दिया, रखी अपनी बात।

Ayodhya News : किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए गुरुवार को सोहावल तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) ने पंचायत लगाई। किसानों की समस्याओं को लेकर पांच बिंदु का ज्ञापन एसडीएम सोहावल अभिषेक कुमार सिंह को दिया। साथ में पहुंचे तहसीलदार सुमित कुमार सिंह ने किसान समस्याओं को लेकर कहा कि एक हफ्ते में किसान समस्याओं का जांच कर निस्तारण किया जाएगा।

लाखों की लागत से बनी पानी की टंकी
किसान पंचायत में पहुंचे वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद ने कहा कि लाखों रुपये की लागत से बनी पानी की टंकी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी है। आज तक टंकी से एक बूंद पानी नहीं निकला है। विभाग की ओर से भुगतान भर करा लिया गया है। इसी तरह छुट्टा पशुओं की धमाचौकड़ी से हर कोई परेशान है। लोगों को चोटिल भी कर रहे हैं। कई लोगों की जान भी चली गई है। किसान की फसल को भी चौपट कर रहे हैं। इन्हें पकड़वाकर गौशाला भिजवाया जाए।

विभाग का चक्कर काट रहे किसान
तीसरी समस्या रसद खाद्य विभाग से है। विभाग की लापरवाही से तमाम पात्र व्यक्ति राशन कार्ड वंचित रह गए हैं जो आए दिन ऑनलाइन करा कर तहसील और विभाग का चक्कर काट रहे हैं। जांच कर पात्र व्यक्तियों का कार्ड बनाया जाए। सोहावल तहसील क्षेत्र में गांव गांव बनी घरौनी को फीड कराकर ग्रामीण को बटवाया जाए। हफ्ते में एक दिन लेखपाल को रोस्टर बनाकर गांव में चौपाल लगाकर निस्तारण करवाया जाए। जिससे ग्रामीणों को तहसील का बार-बार तहसील का चक्कर न काटना पड़े।

ये लोग मौजूद रहे
पंचायत की अध्यक्षता राजू निषाद ने किया। राम अभिलाष यादव ने संचालन किया। पंचायत में सविता मौर्या, जवाहरलाल तिवारी, आसमा निशा, श्रीनाथ वर्मा, दादा मंगरु, राम नरेंद्र विश्वकर्मा, विनोद कुमार, लालमति, लाजवती, चिंता देवी आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Also Read