दो गज जमीन के लिए पंचायत : इंतकाल के बाद कब्र को लेकर विवाद, विधायक से लेकर तहसीलदार तक घंटों करते रहे माथापच्ची, फिर ऐसे निकला हल

UPT | symbolic image

Jan 05, 2025 23:05

मुबारकपुर थाना क्षेत्र के सठियांव गांव में रविवार को मुस्लिम समुदाय के कब्रिस्तान की भूमि को लेकर दो समुदायों के बीच घंटों पंचायत हुई...

Azamgarh News : मुबारकपुर थाना क्षेत्र के सठियांव गांव में रविवार को मुस्लिम समुदाय के कब्रिस्तान की भूमि को लेकर दो समुदायों के बीच घंटों पंचायत हुई। इस दौरान सपा विधायक अखिलेश यादव ने तहसीलदार करनवीर के समक्ष दोनों पक्षों से बातचीत कर मामले को शांत कराया। काफी मान-मनौव्वल के बाद मुस्लिम समुदाय के जमील अहमद का शव दफनाया गया।

दोनों समुदायों के बीच ऐसे सहमति
भविष्य में कब्रिस्तान की भूमि का चिन्हांकन कर उसमें दफनाने पर दोनों समुदायों के बीच सहमति बनी। साथ ही मौजूदा कब्रिस्तान की भूमि को कंटीले तार से घेरकर संरक्षित करने का निर्णय लिया गया और छेड़छाड़ करने पर पाबंदी लगा दी गई। इस भूमि को सरकारी अभिलेखों में भूमिधारी के नाम से दर्ज किया गया है। सठियांव गांव के योगी समुदाय के जमील अहमद का रविवार को चार बजे निधन हो गया था। जब उनके शव को कब्रिस्तान में दफनाने के लिए योगी समुदाय के लोग पहुंचे, तो गांव के चौरसिया समाज के लोग आपत्ति जताने लगे।



मौके पर पहुंचे योगी समुदाय के लोग
यह जानकारी योगी समुदाय के लोगों तक पहुंची, तो भारी संख्या में लोग सठियांव पुलिस चौकी पर एकत्र होकर पहुंचे। राजस्व विभाग के लोग भी मौके पर पहुंचे। सपा विधायक अखिलेश यादव ने तहसीलदार करनवीर सिंह को फोन कर बुलाया। तहसीलदार मौके पर पहुंचे और वहां की स्थिति का जायजा लिया। ग्रामीणों ने बताया कि कब्रिस्तान की भूमि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे में चली गई थी, जिसके बाद से यह समस्या बनी हुई है। जब भी योगी समुदाय के किसी व्यक्ति का निधन होता है, तो दफनाने को लेकर पंचायत की स्थिति बन जाती है।

प्रस्तावित भूमि पर ही दफनाने का निर्णय लिया
आज भी कुछ ऐसा ही हुआ। सपा विधायक अखिलेश यादव ने तहसीलदार करनवीर सिंह से कहा कि शव को तुरंत दफनाने की अनुमति दी जाए, इसके बाद कब्रिस्तान की भूमि का सीमांकन कर उसे कब्रिस्तान के नाम से आवंटित करवाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। तहसीलदार ने सभी पक्षों की सहमति से योगी समुदाय से एक सुलहनामा तैयार करवाया और उस पर हस्ताक्षर किए। भविष्य में शव को प्रस्तावित भूमि पर ही दफनाने का निर्णय लिया गया।

Also Read