जनपद के सिधारी थाना क्षेत्र के बिहरोजपुर गांव में पशु तस्करी की सूचना पर विश्व हिंदू महासंघ व गोरक्षा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर पशुओं को मुक्त कराया।
Jan 05, 2025 19:49
जनपद के सिधारी थाना क्षेत्र के बिहरोजपुर गांव में पशु तस्करी की सूचना पर विश्व हिंदू महासंघ व गोरक्षा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर पशुओं को मुक्त कराया।
Azamgarh News : जनपद के सिधारी थाना क्षेत्र के बिहरोजपुर गांव में पशु तस्करी की सूचना पर विश्व हिंदू महासंघ व गोरक्षा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर पशुओं को मुक्त कराया। वहीं सूचना मिलने पर सिधारी थाने की पुलिस भी वहां पहुंच गई। जहां एक दर्जन से अधिक गायें पेड़ से बंधे मिले। पदाधिकारी ने इस मामले में सिधारी थाना प्रभारी से शिकायत दर्ज कराई और कार्यवाही करने की मांग की।
कई दिनों से मिल रही थी गो तस्करी की सूचना
विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी आशीष कुमार पांडे ने बताया कि वह गौरक्षा के लिए अपने साथियों के साथ मिलकर काम करते हैं। उन्होंने बताया कि सिधारी थाना क्षेत्र के बहरोजपुर गांव में गो तस्करी की सूचना कई दिनों से मिल रही थी। सूचना मिलते ही वह महाराजपुर से सीधे फिरोजपुर गांव में अपने दल बल के साथ पहुंचे, जहां गांव में स्थित एक बाग में कुल 10 की संख्या में छुट्टा पशु बंधे हुए मिले।
ये भी पढ़ें : महाकुंभ में परिवहन विभाग सख्त : सभी चालक-परिचालकों का होगा पुलिस वेरिफिकेशन, स्टाफ को मिलेगी बिहेवियर ट्रेनिंग
मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
उन्होंने बताया कि दिन में पशुओं को यही बांध दिया जाता है और रात होने पर यहां से वाहन के माध्यम से कहीं ले जाकर बेच दिया जाता है। उन्होंने इसकी सूचना सिधारी थाने पर दी। सूचना मिलते ही सिधारी थाना प्रभारी शशि चंद्र चौधरी भी अपने टीम के साथ पहुंच गए। पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल करके विधिक कार्यवाही में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें : Ayodhya News : 11 को 11 बजे रामलला का अभिषेक करेंगे सीएम योगी, नगर में सभी महत्वपूर्ण जगहों पर वाद्य यंत्रों के साथ कीर्तन करेंगे युवा