बलिया न्यूज़ : इन चार केंद्रों पर बोर्ड की कॉपी चेकिंग का काम शुरू, जानें कब आएंगे रिजल्ट?

UPT | माध्यमिक शिक्षा परिषद

Mar 16, 2024 18:22

माध्यमिक शिक्षा परिषद अंतर्गत बोर्ड परीक्षाओं के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन जनपद में चार केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन...

Short Highlights
  • जिले में 486907 कॉपियों का हुआ आवंटन
  • सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगा मूल्यांकन प्रक्रिया
Ballia News (अखिलानंद तिवारी) : माध्यमिक शिक्षा परिषद अंतर्गत बोर्ड परीक्षाओं के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन जनपद में चार केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 16 से 31 मार्च तक होगा। मूल्यांकन प्रक्रिया सीसीटीवी (CCTV) कैमरों की निगरानी में होगा। इस बार उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने वाले परीक्षक कक्ष के अंदर मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेंगे। मूल्यांकन केंद्र के मुख्य गेट पर ही मोबाइल जमा करना होगा। इन केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।

जिले में 486907 कॉपियों का हुआ आवंटन
बता दें, हाईस्कूल और इंटर बोर्ड परिक्षाओं की कॉपियों को जांचने के लिए जिले में कुल चार मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं। जिले में कुल 486907 कॉपियों का आवंटन किया गया है। दो केंद्रों पर हाईस्कूल और दो केंद्रों पर इंटरमीडिए की कॉपियां जांची जाएंगी। इसके लिए 245 प्रधान परीक्षक और 2348 परीक्षक तैनात किए गए हैं। दो मूल्यांकन केंद्र राजकीय बालिका इंटर कॉलेज तथा टॉउन इंटर कॉलेज बलिया पर हाईस्कूल की कॉपी जांची जाएगी। जबकि राजकीय इंटर कॉलेज बलिया तथा कुंवर सिंह इंटर कॉलेज पर इंटरमीडिएट की कॉपियों का मूल्यांकन होगा।

मूल्यांकन के लिए प्रधान परीक्षक और परीक्षक की हुई तैनाती
जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह ने बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बोर्ड परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन के लिए प्रधान परीक्षक और परीक्षक की तैनाती भी कर दिया गया है। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से हाईस्कूल की 321120 और इंटरमीडिएट की 165787 कॉपियां आवंटित की गई हैं। डीआईओएस (DIOS) ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में ही मूल्यांकन का कार्य किया जाएगा।

Also Read