Ballia News : 70 लाख में फर्जी तरीके से जमीन रजिस्ट्री करने वाला मुख्य सरगना गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

UPT | बलिया

Oct 27, 2024 00:40

बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के मनियारी जसाव गांव में एक बीघा जमीन 70 लाख रुपये में फर्जी तरीके से बेचने वाले गिरोह के वांछित मुख्य सरगना शंकर बर्नवाल...

Short Highlights
  • छह अभियुक्तों को हाईकोर्ट से मिल चुकी है जमानत
  • गैंग बनाकर भोले-भाले लोगों को फर्जी कागजात तैयार कर करते हैं जमीन रजिस्ट्री
  • एक बीघा जमीन 70 लाख रुपये में फर्जी तरीके से गैंग ने किया था रजिस्ट्री
Ballia News : बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के मनियारी जसाव गांव में एक बीघा जमीन 70 लाख रुपये में फर्जी तरीके से बेचने वाले गिरोह के वांछित मुख्य सरगना शंकर बर्नवाल को शहर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया, जहां से उसे मऊ जेल भेज दिया गया। जबकि छह अन्य आरोपियों को हाईकोर्ट से जमानत मिल चुकी है। 



आपको बता दें कि पीड़िता नीलम सिंह पत्नी अरूण कुमार सिंह, निवासी संकट मोचन कालोनी, सिविल लाइन, थाना कोतवाली तथा स्थायी निवासी ग्राम पोस्ट शीतल दवनी, थाना बॉसडीहरोड, जिला बलिया ने पुलिस अधीक्षक के यहां आवेदन दिया था कि धारा 419, 420, 467, 468, 471, 406, 504, 506 भादंसं मुकदमे में वादिनी हूँ। जिसमें नामित अभियुक्तगण कृष्ण कुमार कनौजिया पुत्र लल्लन कनौजिया, आशीष पटेल पुत्र मंकेश्वर पटेल, लवकुश पटेल पुत्र स्व बसावन पटेल, शत्रुघ्न पटेल पुत्र स्व बसावन पटेल निवासीगण मनियारी जसांव थाना बॉसडीहरोड, जिला बलिया तथा जयप्रकाश शर्मा पुत्र हीरा लाल शर्मा, निवासी ग्राम चन्द्रपुरा थाना बॉसडीहरोड, जिला बलिया, शंकर बर्नवाल पुत्र स्व दुखहरन साह, निवासी द्वारिकापुरी संकट मोचन कालोनी, सिविल लाईन थाना कोतवाली, जिला बलिया तथा सोनु कुमार पुत्र रमेशचन्द, निवासी आदमपुर थाना मधुबन जिला मऊ (जो लवकुश पटेल बनकर विक्रय विलेख पर अपना फोटो, आधार कार्ड लगाकर हस्ताक्षर करने वाला इम्पोस्टर व्यक्ति) अभियुक्त है। 

ये भी पढ़ें : नगर पंचायत के अध्यक्ष चुनाव में हुई थी धांधली : जिला जज ने परिणाम को अवैध घोषित किया, 2023 का है मामला

इन सभी ने मिलकर भू माफिया तथा विधि खिलाफ अपराधिक गैंग बनाकर मुझ वादिनी के 70 लाख रुपए फर्जी रजिस्ट्री कर हड़प लिया तथा पैसा वापस मांगने पर पीड़ित और उसके पति तथा पुत्रों को जान से मारने की धमकी देने के साथ ही हरिजन बनाम सवर्ण तथा बलात्कार के केस में फंसाने के लिए अभियुक्त एवं उनके परिजनों द्वारा धमकी दिया जा रहा है। महिला के पति स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत हुए है तथा उसके दो पुत्र स्वास्थ्य विभाग में नौकरी करते हैं।

ये भी पढ़ें : Gorakhpur News : सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर मार्ग तक बन रही टूलेन और फोरलेन सड़क का किया निरीक्षण, दिए ये निर्देश

जिनके कार्यालय में सूचना अधिकार के तहत फर्जी, भ्रामक एवं निराधार प्रार्थना पत्र पेश कर मानसिक शोषण कर रहे है। ये सभी का मुख्य पेशा गैंग बनाकर फर्जीवाड़ा करके अकूत धन सम्पदा अर्जित करना है। भू सम्पत्तियों में राजस्व कर्मियों एवं अपने गैंग के लोगों को मिलाकर फर्जी तरीके से कागजात तैयार कर लोगों का रुपया हड़पने के नियत से फर्जी रजिस्ट्री कराते है। साथ ही भोले-भाले नौजवानों को फर्जी नौकरी दिलाने एवं विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करके आलीशान मकान, कटरा व जमीन अपने तथा अपने सगे सम्बन्धियों के नाम अर्जित किये है।


गौरतलब हो कि इसके अलावा थाना नगरा में भी धारा-323, 504, 506 थाना बांसडीह रोड में धारा 406, 420, 504, 506 थाना सुखपुरा, धारा-323, 325, 406, 504, थाना बांसडीह रोड  धारा-406, 419, 420, 467, 468, 471 थाना बांसडीह रोड धारा-406, 420, 507, बढ़ोत्तरी 467, 468, 471 थाना बांसडीह रोड मे नामित अभियुक्त है। यह सभी अभियुक्त जेल में छः माह तक बन्द थे। इनकी जमानत न्यायालय सत्र न्यायाधीश बलिया के यहां से निरस्त होने के उपरान्त उच्च न्यायालय से जमानत पर बाहर है। अभियुक्त शंकर पुत्र स्व दुखहरन साह निवासी द्वारिकापुरी संकट मोचन कालोनी, सिविल लाईन थाना कोतवाली, जिला बलिया द्वारा मुझे धोखे में रखकर रूपया 7000000 रुपया लौटाने के लिए शपथ पत्र एवं पंचायतनामा देकर अग्रिम जमानत करा लिया। 

अभियुक्त शंकरजी ने भू-मफिया के बलपर अकूत धन सम्पदा का सृजित किया है, जिसमें होटल, रिसार्ट्स एवं कई एक प्लाट सामिल है। अभियुक्त कृष्ण कुमार कनौजिया उर्फ टाइगर भाई द्वारा स्थानीय पुलिस के साथ फोटो खिंचवाकर अपने फेसबुक पर वाइरल कर पुलिस से निजता व पहुंच की धौस जमाते हुए लोगों को ठगने तथा विरोधियों को फर्जी मुकदमें में फंसा कर जेल भेजवाने की धमकी देता है। इस गैंग का लीडर कृष्ण कुमार कनौजिया उर्फ टाइगर भाई, आशीष पटेल उर्फ बजरंगी, शंकरजी एवं जयप्रकाश शर्मा हैं। इस मामले वांछित चल रहा मुख्य सरगना शंकर बरनवाल को शहर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया, जहां से कोर्ट ने मऊ जेल भेज दिया।

Also Read