जन शिकायतों का निस्तारण : संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सुनीं शिकायतें, निस्तारण के दिए निर्देश

UPT | जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने तहसील बेल्थरारोड में सुनीं जन शिकायतें।

Oct 20, 2024 23:56

सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने तहसील बेल्थरारोड में जनशिकायतों को सुनकर संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयांतर्गत निस्तारित करने के निर्देश दिए।

Balia News : जनपद बलिया के तहसील बेल्थरारोड में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार और पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने जनशिकायतों को सुनकर संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए। यह आयोजन जनसुविधा को बढ़ावा देने और जनसमस्याओं के त्वरित समाधान के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने विशेष रूप से राजस्व से संबंधित शिकायतों पर ध्यान केंद्रित किया और राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को निर्देश दिया कि वे मौके पर जाकर शिकायतों का निस्तारण करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी शिकायत को लंबित नहीं रखा जाना चाहिए, ताकि जनता को त्वरित समाधान मिल सके।


कुल 160 शिकायतें प्राप्त हुईं
कुल 160 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 12 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि तहसील दिवस और आईजीआरएस (इंटीग्रेटेड ग्रिवांस रिस्पांस सिस्टम) पर प्राप्त शिकायतों का गंभीरता से निपटारा किया जाए। समाधान दिवस के दौरान कई महत्वपूर्ण मामले उठाए गए, जिनमें पेंशन, भूमि विवाद, प्रधानमंत्री आवास, राशन, सड़क, नालियों, अवैध कब्जा, अंश निर्धारण और सड़क बनाए जाने से संबंधित शिकायतें शामिल थीं। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को इन मुद्दों का त्वरित निस्तारण करने के लिए विशेष निर्देश दिए।

मुख्य चिकित्साधिकारी और उप जिलाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे
एक शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्हें आवास बनाने के लिए एक लाख रुपये मिले थे, लेकिन ग्राम प्रधान ने केवल 75 हजार रुपये दिए और शेष 25 हजार रुपये अपने पास रख लिए। इस पर जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी सीयर को स्वयं जांच कर वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. वीपी द्विवेदी और उप जिलाधिकारी निशांत उपाध्याय सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे। इस प्रकार के समाधान दिवस न केवल जनता की समस्याओं का समाधान करते हैं, बल्कि अधिकारियों को भी जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी का अहसास कराते हैं।

इस आयोजन के माध्यम से जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया है कि आम नागरिकों की समस्याओं का समाधान त्वरित और प्रभावी ढंग से किया जाए, जिससे प्रशासन की छवि में सुधार हो सके और जनता का विश्वास बढ़ सके। 

Also Read