आजमगढ़ में बिजली चेकिंग टीम पर हमला : जांच के दौरान लाइनमैन और जूनियर इंजीनियर से की मारपीट, जांच में जुटी पुलिस

UPT | मारपीट की फोटो

Jan 20, 2025 15:02

बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर मोहम्मद यासीन और उनकी टीम ने खुदादादपुर गांव में जांच करते हुए बादामी देवी के घर का कनेक्शन काटने का निर्णय लिया। जब लाइनमैन सलीम खंभे पर चढ़कर बिजली काटने लगा, तो आरोपियों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया।

Azamgarh News : आजमगढ़ जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसमें बिजली चेकिंग करने गए बिजली विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ आरोपियों ने जमकर मारपीट की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि आरोपियों ने बिजली का कनेक्शन काटने के बाद बौखलाए हुए कर्मचारियों पर हमला किया।

क्या है मामला?
यह घटना निजामाबाद थाना क्षेत्र के खुदादादपुर गांव की है, जहां बिजली विभाग की टीम तीन दिन से लगातार बिजली चेकिंग अभियान चला रही थी। इस अभियान के तहत जिन उपभोक्ताओं का बड़ा बकाया था, उनकी बिजली काटी जा रही थी। इसके साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही ओटीएस योजना (One Time Settlement) के बारे में भी जागरूकता फैलाई जा रही थी।

लाइनमैन और जूनियर इंजीनियर से की मारपीट
बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर मोहम्मद यासीन और उनकी टीम ने खुदादादपुर गांव में जांच करते हुए बादामी देवी के घर का कनेक्शन काटने का निर्णय लिया। बादामी देवी के 33 हजार रुपये का बिजली का बकाया था। जब लाइनमैन सलीम खंभे पर चढ़कर बिजली काटने लगा, तो आरोपियों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। गाली-गलौच के बाद आरोपियों ने लाइनमैन सलीम और मनीष के साथ मारपीट की। इसके बाद आरोपियों ने जूनियर इंजीनियर मोहम्मद यासीन के साथ भी हाथापाई की।

नामजद शिकायत दर्ज 
जूनियर इंजीनियर मोहम्मद यासीन ने निजामाबाद थाने में छह नामजद आरोपियों और चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इन नामजद आरोपियों में सोनू पुत्र रमेश, पप्पू पुत्र शिव गोविंद, मुकेश पुत्र लल्लूराम, लल्लू पुत्र मुन्नराम, सर्वेश पुत्र लल्लूराम और गुड्डू पुत्र राजेंद्र का नाम शामिल है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।

पुलिस कार्रवाई 
बिजली विभाग के कर्मचारियों ने किसी तरह से वहां से भागकर अपनी जान बचाई। हालांकि, इस दौरान बिजली विभाग के कर्मचारियों ने 15 बकायेदारों के कनेक्शन काट दिए। पुलिस को सूचित किए जाने के बाद, जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला।

Also Read