Ballia News : 3.95 करोड़ रुपये से बनेगा बाढ़ राहत भवन, परिवहन मंत्री ने थम्हनपुरा में किया भूमि पूजन

UPT | थम्हनपुरा में भूमि पूजन करते परिवहन मंत्री।

Jan 20, 2025 20:02

प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने रविवार को थम्हनपुरा में 3.95 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले बाढ़ राहत भवन का शिलान्यास किया। इस दौरान...

Ballia News : प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने रविवार को थम्हनपुरा में 3.95 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले बाढ़ राहत भवन का शिलान्यास किया। इस दौरान मंत्री ने हवन पूजन कर विधि-विधान से भवन स्थल पर भूमि पूजन किया। यह भवन सभी सुविधाओं से युक्त होगा और बाढ़ के समय यहां रूकने वाले शरणार्थियों को भोजन आदि की भी व्यवस्था मिलेगी। 



क्षेत्र के लोगों को मिलेगी राहत
बताते चलें कि परिवहन मंत्री ने यह भी दावा किया कि यह पूरा क्षेत्र नदी से घिरा है और बाढ़ के समय क्षेत्र के लोगों को इससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में बाढ़ राहत भवन के बन जाने से क्षेत्र के लोगों को काफी राहत मिलेगी। इस भवन में शौचालय के साथ ही किचन आदि की भी सुविधा रहेगी। कहा कि इस क्षेत्र में माल्देपुर तक बाढ़ रोकथाम के लिए कई कार्य हो रहा है। 

ये भी पढ़ें : अंबेडकरनगर के राजकीय पार्क जर्जर : बोटिंग और फव्वारे बंद, सुंदरीकरण के लिए भेजा गया प्रस्ताव

शहर के चारों तरफ होगा रास्तों का निर्माण
बता दें कि यही से ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे भी निकल रहा है। जिससे आने वाले समय में यह क्षेत्र सबसे विकसित होगा। ग्रीन फील्ड के साथ ही शहर के चारों तरफ रास्तों का निर्माण होगा। इससे रोजगार के साथ पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। जलमार्ग को भी विकसित करने के लिए कई योजनाओं पर काम चल रहा है। 

ये भी पढ़ें : 'मैं महाकुंभ छोड़कर नहीं जा रही' : हर्षा रिछारिया ने वापिस लिया मेला छोड़ने का  फैसला, 45 दिन तक साधु-संतों की करेंगी सेवा

नौरंगा में बनाया जाएगा आटोमेटिक पीपा पुल
बताते चलें कि शहर के माल्देपुर व नौरंगा में आटोमेटिक पीपा पुल बनाया जाएगा। कहा कि चुनाव के समय जो भी वादे किए गए हैं उससे अधिक ही कार्य कराया जाएगा। कार्यक्रम में नमामि गंगे के अपर जिलाधिकारी राजेश गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष जयप्रकाश साहू, अमिताभ उपाध्याय, पूर्व प्रमुख गुड्डू राय, जितेंद्र राव, पिंटू सिंह आदि मौजूद रहे।

Also Read