मऊ
ऑथर Ankit Dahiya

विदेश भेजने के नाम पर बड़ी धोखाधड़ी : फर्जी वीजा और हवाई टिकट देकर मुंबई बुलाया, 10 दिन तक भटकाकर फिर बंद किया फोन

UPT | symbolic image

Jan 21, 2025 16:08

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में विदेश भेजने के नाम पर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। रानीपुर थाना क्षेत्र के दुर्गा प्रसाद ने अपने भाई संतोष कुमार और पड़ोसी मंगलदेव राव के साथ मिलकर चार लोगों से कुवैत भेजने का झांसा ...

Mau News : उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में विदेश भेजने के नाम पर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। रानीपुर थाना क्षेत्र के दुर्गा प्रसाद ने अपने भाई संतोष कुमार और पड़ोसी मंगलदेव राव के साथ मिलकर चार लोगों से कुवैत भेजने का झांसा देकर प्रति व्यक्ति 1.45 लाख रुपये ठगे।

बैंक खातों में कराए गए पैसे ट्रांसफर
पीड़ितों में विनय कुमार, श्रीराम, योगेंद्र कुमार और बौद्ध कुमार शामिल हैं, जिनसे आरोपियों ने अलग-अलग तरीकों से धन वसूला। संतोष कुमार को 65 हजार रुपये नकद दिए गए, जबकि 55 हजार रुपये चंदना राय के कोटक महिंद्रा बैंक खाते में जमा कराए गए। इसके अतिरिक्त, स्कैनर के नाम पर विजय कुमार से 10 हजार रुपये लिए गए और दुर्गा प्रसाद के यूनियन बैंक खाते में 15 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए गए।



दस दिन तक पीड़ितों को भटकाया
आरोपियों ने पीड़ितों को फर्जी वीजा और हवाई टिकट देकर 15 अक्टूबर को मुंबई बुलाया। मुंबई पहुंचने पर आरोपी ने 10 दिनों तक पीड़ितों को भटकाया और फिर फोन उठाना बंद कर दिया। बाद में पता चला कि वीजा और टिकट दोनों फर्जी थे। जब पीड़ित वापस गांव लौटकर दुर्गा प्रसाद के घर पासपोर्ट और पैसों की मांग करने गए, तो संतोष कुमार ने उन्हें धमकाकर भगा दिया।

पासपोर्ट और पैसों की मांग पर धमकाया
पीड़ितों ने कहा कि उन्हें भगाए जाने के बाद वे हैरान और परेशान होकर किसी तरह अपने-अपने घर पहुंचे। फिर दुर्गा प्रसाद के घर जाकर उनके भाई संतोष कुमार से पासपोर्ट और पैसे की मांग की, लेकिन संतोष कुमार ने गाली-गलौज करते हुए धमकी दी और उन्हें अपने घर से भगा दिया। थाना प्रभारी राजीव सिंह के अनुसार, पीड़ितों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Also Read