आजमगढ़ में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अभद्र टिप्पणी करने का मामला सामने आया है।
Jan 20, 2025 21:17
आजमगढ़ में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अभद्र टिप्पणी करने का मामला सामने आया है।
Azamgarh News : आजमगढ़ में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अभद्र टिप्पणी करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
फूलपुर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले युवक के खिलाफ केस दर्ज
एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने जानकारी दी कि आरोपी की पहचान फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के निवासी राम प्रसाद के रूप में हुई है, जिसने 'आरके भारती आजमगढ़' नामक इंस्टाग्राम आईडी का उपयोग किया था। इस आईडी से अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए फूलपुर कोतवाली में आरोपी युवक के खिलाफ आईटी एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
दो विशेष टीमें बनाई
एसपी जैन ने बताया कि आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के लिए दो पुलिस टीमें गठित की गई हैं, जो सक्रिय रूप से उसकी तलाश में जुटी हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आरोपी को शीघ्र ही हिरासत में ले लिया जाएगा। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर निगरानी को लेकर पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल को सक्रिय किया गया है, और जिले के सभी थानों में विशेष टीमों की ड्यूटी लगाई गई है, जो चौबीसों घंटे ऑनलाइन गतिविधियों पर नजर रख रही हैं।
पुलिस की चौबीस घंटे निगरानी
यह मामला सोशल मीडिया के दुरुपयोग और गलत टिप्पणियों को लेकर पुलिस की सतर्कता को दर्शाता है। पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गैरजिम्मेदाराना या अपमानजनक टिप्पणियां करने से बचें।